Home Current Affairs 21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs Free

21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs Free

0
21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs  Free

21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs :प्रतियोगी Exam के लिए समसामयिकी घटनाक्रम की जानकारी Chhattisgarh Current Affairs में सरल भाषा मे दिया गया है ।

21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs

21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs मे ऐसे प्रश्न बताए है जो की छत्तीसगढ़ व्यापम की Exam मे Questions आने की ज्यादा संभावना होती है। अगर आप Exam की तैयारी कर रहे है तो आप 21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs के समस्त प्रश्नोत्तरी GK को Note जरूर करें ।

21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs PDF

 

Q-1 नेशनल रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के रोड रेस स्केटिंग में छत्तीसगढ़ से किसने 2 स्वर्ण पदक जीता है?
A- अमित सिंह
B- अमितेश मिश्रा
C- अमितेश कश्यप
D- अमित शुक्ला
उत्तर- अमितेश मिश्रा
 राजधानी में 2 दिन से चल रही ने नेशनल रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के रोड रेस इवेंट में अमितेश मिश्रा ने दो स्वर्ण पदक जीत लिया है, उन्होंने यह पता क्रमशः 10 किलोमीटर और 15 किलोमीटर इवेंट में जीता है।
Q-2 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए देश के 75 ऐतिहासिक पुरातात्विक पर्यटन महत्व के स्थलों में छत्तीसगढ़ से किसका चयन किया गया है?
A- भोरमदेव मंदिर परिसर
B- डोंगरगढ़
C- रतनपुर
D- सभी
 छत्तीसगढ़ का भोरमदेव मंदिर परिषद शामिल है 21 जून 2022 को योग दिवस को लेकर भोरमदेव मंदिर परिसर में तैयारी की गई है बरसात से बचने के लिए योग के लिए डोम लगाया गया है।
Q-3 नवा रायपुर अटल नगर में सेवाग्राम निर्माण पर करीब कितने रुपए की राशि खर्च होगी?
A- 100 करोड़
B- 200 करोड़
C- 300 करोड़
D- 400 करोड़
उत्तर- 100 करोड़ 
100 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर सेवाग्राम निर्माण के लिए नवा रायपुर के ग्राम खपरी में 77 एकड़ भूमि का चिन्हअंकित किया गया है।
Q-4 कोटा क्षेत्र, जिला बिलासपुर बांसाझाल तेंदुवा जलाशय योजना के लिए कितने रुपए स्वीकृत किए गए हैं?
A- 6 करोड़
B- 7 करोड़
C- 3 करोड़
D- 8671400/-
उत्तर- 8671400/-
21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi
Q-5 CG ने केंद्रीय पूल में कितने लाख मैट्रिक टन चावल जमा किए हैं?
A- 30 लाख
B- 40 लाख
C- 48.13 लाख
D- कोई नहीं
उत्तर- 48.13 लाख 
 चावल जमा कराने के मामले में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में से एक है जिसने अपने कोटे का लगभग 2 तिहाई से अधिक हिस्से का चावल जमा कर दिया है गौरतलब है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ को केंद्रीय पूल में कुल 61.65 लाख मैट्रिक टन अरवा चावल देना है।
Q-6 छत्तीसगढ़ के किस जिले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है?
A- बिलासपुर
B- धमतरी
C- गरियाबंद
D- कोई नहीं
उत्तर- गरियाबंद
 गरियाबंद जिले में सोशल मीडिया मार्केटिंग टीम का गठन किया गया है । गरियाबंद जिले के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के माध्यमों सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर एवं अन्य माध्यमों के निगरानी हेतु जिला सोशल मीडिया मार्केटिंग टीम का गठन किया गया है।
Q-8  हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी देश के 112 आकांक्षी जिलों में चैंपियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिंग के शिक्षा सूचकांक में छत्तीसगढ़ के किस जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है?
A- बस्तर
B- राजनांदगांव
C- रायपुर
D- कोंडागांव
उत्तर- कोंडागांव
Q-9 हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में कृषि एवं जल स्रोतों के क्षेत्र में राजनांदगांव जिले को देश में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
A- चौथा
B- तीसरा
C- दूसरा
D- पांचवा
उत्तर- चौथा
21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi
Q-10 हाल ही में प्रदेश ‘ परवरिश के चैंपियन’ और नवांकुर’ कार्यक्रम का शुभारंभ किनके द्वारा किया गया?
A- एजाज ढेबर
B- अनिल भेड़िया
C- अनुसूया उइके
D- भूपेश बघेल
उत्तर- अनिल भेड़िया
21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi
21 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs का Post मे बताए गए Questions मे किसी प्रकार की समस्या है तो Comment कर पूछ सकते है। ऐसे ही latest Chhattisgarh Current Affairs की जानकारी हमारे साइट www.googletrands.com में पढ़ने को मिलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here