Home Current Affairs Free 24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi

Free 24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi

0
Free 24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi

24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi : chhattisgarh current affairs today में समसामयिकी घटनाक्रम GK की जानकारी दिया गया है ।

24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi

24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi मे ऐसे Question बताए है जो की CG व्यापम की Exam मे Questions आने की ज्यादा संभावना होती है। इसलिए आप 24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs के सभी Questions को Note जरूर करें ताकि भविष्य के लिए काम आ सके।

24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs GK

 

Q-1 हाल ही में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यक्तियों में से एक निशांत उपाध्याय का निधन हो गया वे किस क्षेत्र से जुड़े थे?
A- खेल
B- पत्रकारिता
C- लोक गायक
D- फिल्म इंडस्ट्री
उत्तर- फिल्म इंडस्ट्री
 छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर और एक्टर निशांत उपाध्याय का निधन हो गया, छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रख्यात कोरियोग्राफर और कलाकार थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म में सबसे ज्यादा बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड जीता है. निशांत उपाध्याय मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘झन भूलो मां बाप ला’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत किए थे।
Q-2 हाल ही में दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
A- मंगोलिया
B- भारत
C- जापान
D- सभी
उत्तर- भारत 
Q-3 छत्तीसगढ़ हर्बरल्स ब्रांड के तहत उत्पादित किए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में कितने गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की गई है?
A- 6
B- 8
C- 9
D-5
उत्तर-5
 वन वृत्त स्तर पर रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कांकेर  तथा बिलासपुर में स्थापित इन प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत प्राथमिक तौर पर उत्पादों की गुणवत्ता संबंधित प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
Q-4 रामायण सर्किट पर चलने वाली भारत की पहली पर्यटक ट्रेन ‘भारत गौरव’ किन दो देशों को जोड़ती है?
A- भारत और पाकिस्तान
B- भारत और नेपाल
C- भारत और भूटान
D- भारत और चीन
उत्तर- भारत और नेपाल
 यह ट्रेन दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन शुरू की गई है।
24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi
Q-5 छत्तीसगढ़ के किस कार्यक्रम/योजना को प्रतिष्ठित ‘आईएमसी डिजिटल अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया है?
A- नरवा विकास कार्यक्रम
B- गढ़बो नवा भविष्य कार्यक्रम
C- भुइया कार्यक्रम
D- कोई नहीं
उत्तर- भुइया कार्यक्रम
24 June 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi का Post मे कोई Question है तो आप हमे Comment कर पूछिये । ऐसे ही  Chhattisgarh Current Affairs की सभी all जानकारी हमारे साइट www.googletrands.com में मिल जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here