27 May 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi : Chhattisgarh Today Latest Current Affairs में समसामयिकी घटनाक्रम के बारे मे जानकारी दिया गया है ।
27 May 2022 Chhattisgarh Current Affairs GK
27 April 2022 Chhattisgarh Current Affairs मे ऐसे प्रश्न बताए है जो की छत्तीसगढ़ व्यापम की Exam मे Questions आने की ज्यादा संभावना होती है। इसलिए आप 27 May 2022 Chhattisgarh Current Affairs के सभी प्रश्नो को याद कर ले।
27 May 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi
प्रश्न-1 भारत के किस वैज्ञानिक को अमेरिका की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के लिए चुना गया है?
A- के पी सुब्रमण्यम
B- डी. पी. गुप्ता
C- प्रभाकर साहा
D- डॉ कमल बावा
उत्तर- डॉ कमल बावा
प्रश्न-2 छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए प्रमुख सचिव कौन बनाए गए हैं?
A- आलोक शुक्ला
B- उमेश कुमार पटेल
C- दिनेश शर्मा
D- राकेश शर्मा
उत्तर- दिनेश शर्मा
प्रश्न-3 छत्तीसगढ़ द्वारा जारी बजट 22-23 में शिक्षा बजट में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई है?
A- 9%
B-10%
C- 7%
D- 8%
उत्तर- 7%
प्रश्न-4 छत्तीसगढ़ से किसे चैंपियन ऑफ चेंज मध्यप्रदेश सम्मान से सम्मानित किया गया है?
A- शिखा राजपूत
27 May 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi PDF Download
प्रश्न-5 छत्तीसगढ़ के भावेश सारंग का संबंध किस खेल से है?
A- एथलीट
B- भारोत्तोलन
C- बॉक्सर
D- बैडमिंटन
उत्तर- भारोत्तोलन
प्रश्न-6 छत्तीसगढ़ के पहले मिलेट्स कैफे का शुभारंभ कहां किया गया है?
A- जशपुर
B- भिलाई
C- रायगढ़
D- कोई नहीं
उत्तर- रायगढ़
इसका शुभारंभ रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह द्वारा किया गया।
प्रश्न-7 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अत्याधुनिक ‘राज्य कैंसर संस्थान’ के निर्माण का भूमि पूजन कहां किया गया?
A- धमतरी में
B- नया रायपुर में
C- बिलासपुर में
D- रायगढ़ में
उत्तर- बिलासपुर में
प्रश्न-8 छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के तहत किस स्थान में पर्यटन बोर्ड व वन विभाग द्वारा 50 फीट ऊंची राम की प्रतिमा का निर्माण करवाया जा रहा है?
A- तुरतुरिया, बलौदाबाजार
B- राजिम, गरियाबंद
C- राम झरना, रायगढ़
D- रामगढ़, सरगुजा
उत्तर- रामगढ़, सरगुजा
प्रश्न-9 NDB के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर की 7वीं वार्षिक बैठक की अध्यक्षता किसने की?
A- नरेंद्र मोदी
B- निर्मला सीतारमण
C- पीयूष गोयल
D- राजनाथ सिंह
उत्तर- निर्मला सीतारमण
27 May 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi
प्रश्न-10 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मां दंतेश्वरी की कितनी मीटर लंबी चुनरी तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है?
A- 11000 मीटर
B- 9000 मीटर
C- 10000 मीटर
D- 12000 मीटर
उत्तर- 11000 मीटर
27 May 2022 Chhattisgarh Current Affairs in Hindi
प्रश्न-11 छत्तीसगढ़ के किस वन मंडल द्वारा मेरिन फॉसिल पार्क पर आधारित फिल्म छत्तीसगढ़ में जीवन चिन्ह मानव अस्तित्व से परे फिल्म को तैयार किया गया है?
A- कांकेर वनमंडल
B- सरगुजा वन मंडल
C- बिलासपुर वन मंडल
D- मनेंद्रगढ़ वन मंडल
उत्तर- मनेंद्रगढ़ वन मंडल
प्रश्न-12 छत्तीसगढ़ के किस स्थान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा प्रदेश के पहले किसान स्कूल का लोकार्पण किया है?
A- रायगढ़ में
B- रायपुर में
C- पाटन दुर्ग में
D- बहेरादिह, जांजगीर चम्पा
उत्तर- बहेरादिह, जांजगीर में
27 MAY 2022 Chhattisgarh Current Affairs का Post मे किसी प्रकार की कोई Question है तो आप हमे Comment जरूर कर जरूर पूछे। ऐसे ही Chhattisgarh Current Affairs की जानकारी हमारे साइट www.googletrands.com में Update करते रहेंगे ।