Free 5 April 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs

0
434
5 April 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs

5 April 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs : Chhattisgarh Daily Current Affairs Hindi  में छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 05 April 2022 के समसामयिकी घटनाक्रम के बारे मे गया है ।

5 April 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs

5 April 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs मे CGVYAPAM की Exam मे Chhattisgarh के Latest GK Questions पूछे जाते है. ऐसे में आपको 5 April 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs के बारे मे जानकारी होना जरूरी है।

5 April 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs

प्रश्न-1  हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी संगठन द्वारा जारी बेरोजगारी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देशभर में सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में कौन शीर्ष (प्रथम) स्थान पर है?
A- केरल
B- तेलंगाना
C- ओड़िशा
D- छत्तीसगढ़
उत्तर- छत्तीसगढ़
 सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी संगठन द्वारा जारी बेरोजगारी के नवीनतम आंकड़े मार्च महीने में छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्य में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर है ।
 छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर- सबसे न्यूनतम स्तर 0.6% है ।
1- 0.6% छत्तीसगढ़, 2- 1.4% मध्य प्रदेश, 3- 1.8% गुजरात, 4- 1.8% कर्नाटक, 5- 1.8% है ।
 देश में बेरोजगारी दर 7.5% है जिसमे शहरी बेरोजगारी दर 8.5% और ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.1% है।
 सर्वाधिक बेरोजगारी- हरियाणा में 26.7%, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में 25-25% झारखंड में 14.5%, बिहार में 14.4% त्रिपुरा में 14.1% है।
प्रश्न-2 प्रदेश में चैत्र माह में मनाया जाने वाला माटी तिहार विशेषता किस जिले में मनाया जाता है?
A- सरगुजा
B- रायगढ़
C- बिलासपुर
D- बस्तर
उत्तर- बस्तर
 चित्र में बस्तर संभाग में विशेषत: बस्तर जिला में कुछेक   गांव को छोड़कर लगभग सभी गांव में माटी तिहार मनाया जाता है।
 गायता पुजारी द्वारा अपने माटी देवकोट में बूढ़ादेव को फूल, नारियल सुपारी चढ़ाकर माटी की प्रस्तुति की गई ताकि पूरे गांव में साल भर सुख शांति बना रहे।
प्रश्न-3 इनमें से कौन सा शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और दाई दीदी क्लीनिक योजना के संबंध में सत्य है।
A- प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में प्रारंभ
B- मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ 1 नवंबर 2020
C- 60 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ
D- दाई दीदी क्लीनिक योजना का शुभारंभ 19 नवंबर 2020 को
E- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
 मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना का शुभारंभ दिनांक 1 नवंबर 2020 को किया गया था तथा दाई दीदी क्लीनिक का शुभारंभ 19 नवंबर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर किया गया।
प्रश्न-4 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का खिताब किस देश ने जीता है?
A- भारत
B- दक्षिण अफ्रीका
C- श्रीलंका
D- ऑस्ट्रेलिया
 ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों से हराकर आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के विजेता बनी है। यह 12वां संस्करण था। जिसका आयोजन न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हेगले ओवेल में किया गया।
 इस मैच में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- एलिसा हेली को
 ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली ने मैच में 170 रन बनाए जो विश्व कप फाइनल में किसी भी क्रिकेटर, पुरुष या महिला द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
cg current affairs 2022 in hindi PDF Download
प्रश्न-5 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?
A- ओड़िशा
B- तेलंगाना
C- मेघालय
D- कोई नहीं
उत्तर- मेघालय
 18 से 25 अप्रैल तक से शिलांग के साई इंडोर ट्रेनिंग सेंटर NEHU में होगी। यह दूसरी बार जब पूर्वोत्तर ने दुनिया के सबसे बड़े टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी की है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी राज्य की 50वीं वर्षगांठ के सम्मान में की जा रही है।
प्रश्न-6 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किनके नाम पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान देने की घोषणा की है?
A- बहादुर कलारिन
B- वीरांगना अवंती बाई लोधी
C- A व B दोनों
D- कोई नहीं
उत्तर- A व B दोनों
 खंड महासभा के कार्यक्रम में भाग लेने दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम केसरा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज की नायिका बहादुर कलारिन के नाम पर अलंकार सम्मान आरंभ करने की घोषणा की।
प्रश्न-7 हाल ही में छत्तीसगढ़ क़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नेहरू स्मृति उद्यान का लोकार्पण कहां पर किया गया है?
A- नया रायपुर
B- जगदलपुर
C- दुर्ग
D- कोई नहीं
उत्तर- जगदलपुर
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग के निकट नेहरू स्मृति उद्यान का शुभारंभ किया , भूपेश बघेल के दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान हैं। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
5 April 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs का Post हिन्दी मे दिया गया है इस Post  से आप बहुत कुछ जान गए होंगे। किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप हमे Comment करेके जरूर पूछ सकते है । ऐसे ही  Chhattisgarh Current Affairs की जानकारी हमारे साइट www.googletrands.com में Update करेंगे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here