aadhar card or pan card link kaise kare- क्या आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से Link कर लिया है? यदि नहीं किया तो जल्दी करें क्योंकि इसकी Latest Date .
aadhar card or pan card link kaise kare in hindi
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक इनकम टैक्स एक्ट की धारा 234 एच के तहत 31 मार्च 2022 तक आधार पन लिंक नहीं करवाने वालों के पास एक और मौका है। यह मौका 31 मार्च 2023 तक है लेकिन इसमें जुर्माना देना पड़ेगा 1 अप्रैल से 30 जून, 2022 तक ₹500 और इसके बाद 31 मार्च, 2023 तक पैन कार्ड आधार लिंकिंग के लिए ₹1000 जुर्माना लेट फीस के रूप में देना पड़ेगा। जिन लोगों ने अभी तक लिंक नहीं करवाया है वह 30 जून से पहले करते हैं तो उन्हें ₹500 देने होंगे।
पैन को आधार से लिंक ना करने से हो सकता है नुकसान
अगर आप पैन को आधार कार्ड नंबर से लिंक नहीं करते हैं तो पैन कार्ड काम करना बंद कर सकता है। पैन कार्ड के बंद होने की स्थिति में म्यूचुअल फंड स्टॉक में निवेश और बैंक में खाता खोलने संबंधी दिक्कतें आ सकती है। ऐसा पैन कार्ड कहीं देने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 272 बी के तहत ₹10000 तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।
खुद भी कर सकते हैं लिंक- इसके लिए आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/bl-link-aadhaar पर जाएं यहां क्लिक लिंक सेक्शन के में आधार लिंक पर क्लिक करें अब नया विंडो खुलने पर पैन कार्ड और आधार कार्ड का नंबर जैसे जानकारियां भरें इसके बाद इस से वेरीफाई करें अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे जुर्माना भरकर लिंक करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सकती है।
PAN को AADHAR से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप Online माध्यम से घर बैठे यह काम कर सकते हैं. यहां हम PAN को आधार से Link करने का Step by Step बता रहे हैं
aadhar card or pan card link kaise kare step by Step
- 1- सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus पर जाएँ ।
- 2- अब इसमे PAN और आधार नंबर को दर्ज करें
- 3- इसके बाद View link आधार status पर क्लिक करें
- 4- क्लिक करते ही एक नया पेज Open होगा जिसे आपको Aadhar और PAN के link होने की सूचना मिल जाएगी.
aadhar card or pan card link kaise kare ये काम करें
- 1- मोबाइल फोन से PAN और Aadhaar को लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN टाइप करके 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा.
- 2- मैसेज Send होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर PAN और Aadhaar के लिंक होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा.
- 3- इसके अलावा आप https://incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी PAN और Aadhaar को लिंक कर सकते हैं.
- 3- वेबसाइट ओपन होने पर Home Page पर आपको लेफ्ट साइड में Link Aadhaar का Option दिखाई देगा. इस पर Click करें.
- 4- इसके बाद यहां मांगी गई डिटेल भरें. जैसे कि पैन नंबर, आधार नंबर व मोबाइल नंबर आदि.
- 5- इसे भरने के बाद नीचे एक कैप्चा कोड दिया गया है उसे डालें और फिर Submit बटन पर Click करना है ।
- 6- Submit बटन पर Click करते ही आपको PAN Card ड से आधार के Link होने का एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
आप समझ गए होंगे की aadhar card or pan card link kaise kare आप इसके बारे मे अच्छे से समझ गए होंगे, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें । अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमे कॉमेंट कर जरूर बताए ।
ये भी पढ़ें –
- रायगढ़ के चमत्कारी बाबा
- रायगढ़ के फेमस टुरिस्ट जगह
- Tipakhol Raigarh Chhattisgarh : रायगढ़ का Famous मिनी GOA टीपा खोल ka