Chhattisgarh Current Affairs Today in Hindi : 12 April 2022 Chhattisgarh Today Current Affairs in Hindi में छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स समसामयिकी घटनाक्रम के बारे मे गया है ।
Chhattisgarh Current Affairs Today in Hindi
Chhattisgarh Current Affairs Today in Hindi मे CGVYAPAM की Exam मे Chhattisgarh के Latest GK Questions पूछे जाते है. ऐसे में आपको 12 April 2022 Chhattisgarh Current Affairs Today in Hindi के बारे मे जानकारी होना जरूरी है।
Chhattisgarh Current Affairs Today in Hindi PDF
प्रश्न-1 प्रदेश की इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न खनिजों के कितने खदानों की नीलामी की जाएगी?
A- 20
B- 25
C- 30
D-36
उत्तर- 36
प्रदेश में इस वर्ष विभिन्न खनिजों के छत्तीसगढ दानों की नीलामी की जाएगी जिसमें 7 लोग अयस्क की खदानों को शामिल किया गया है। प्रदेश में 12085 करोड़ का खनिज राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि 7500 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया था। वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य के चिन्हित 22 में से 16 खदानों की नीलामी की गई थी।
प्रश्न-2 छत्तीसगढ़ में परिवहन संबंधी सेवाओं को आसान बनाने के लिए कितने परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे?
A- 500
B- 1000
C- 2000
D- 15000
उत्तर- 1000
छत्तीसगढ़ में लगभग 1000 परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में परिवहन संबंधी सेवाओं काे आसान और घर के निकट उपलब्ध कराने के लिए राज्य भर में परिवहन सुविधा केंद्र सरकार खोलने हेतु मंजूरी मिल चुकी है।
प्रश्न-3 देशभर के लिए जारी अटल टिंकरिंग लैब ATL सूची में प्रदेश के किस जिले की गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
A- रायपुर
B- दुर्ग
C- बिलासपुर
D- रायगढ़
उत्तर- बिलासपुर
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नवाचार करने वाले बाल विज्ञानियों के कामकाज और उनकी प्रतिभा का आकलन कर टॉप 10 की सूची जारी की है।
देश में प्रथम बिलासपुर गवर्नमेंट स्कूल। देशभर की 3457 ATL मे इसमें छत्तीसगढ़ के 79 एटीएल भी शामिल रही है । रेटिंग में बिलासपुर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की ATL को शीर्ष रखा गया है।
प्रश्न-4 विश्व स्वास्थ्य संगठन के वायु गुणवत्ता डेटाबेस के अपडेट के अनुसार दुनिया का कितना प्रतिशत हिस्सा अस्वस्थ हवा में सांस लेता है?
A- 80%
B- 85%
C- 90%
D- 99%
उत्तर- 99%
Chhattisgarh Current Affairs Today in Hindi
प्रश्न-5 अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास का नाम क्या है?
A- Suggiue bain
B- एट नाइट ऑल ब्लड इज ब्लैक
C- टॉम्ब ऑफ सैंड
D- कोई नहीं
उत्तर- टॉम्ब ऑफ सैंड
टॉम्ब ऑफ सैंड अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित वाला पहला हिंदी उपन्यास है जिसके लेखक गीतांजलि श्री हैं।
प्रश्न-6 अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ से किन्हे भारतेंदु हरिश्चंद्र अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
A- रामदास तिवारी
B- अनिल कुमार जोशी
C- गौतम सिंह पटेल
D- कोई नहीं
उत्तर- गौतम सिंह पटेल
भारतेंदु हरिश्चंद्र साहित्य सेवी सम्मान 2022 गौतम सिंह पटेल को किया क्या है। इसमें संपूर्ण भारत वर्ष से साहित्य, शिक्षा, भाषा कला, संगीत, संस्कृति, खेल समाज सेवा, पत्रकारिता एवं शोध आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया है।
प्रश्न-7 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर का लोकार्पण कहां किया गया है?
A- राजिम
B- चांदखुरी, रायपुर
C- शिवरीनारायण में
D- धमतरी
उत्तर- शिवरीनारायण में
रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर का लोकार्पण शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया है। इसकी लागत ₹9000000 है तथा इसका क्षेत्रफल 6000 स्क्वायर फीट में बनाया गया है।
इसमें रामायण कालीन घटनाओं और वनवास काल के दौरान श्री राम के द्वारा पैदल तय किए गए स्थानों के बारे में पेंटिंग के जरिए चित्रित किया गया है। ताकि देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए क्या है।
Chhattisgarh Current Affairs Today in Hindi का Post हिन्दी मे दिया गया है इस Post से आप बहुत कुछ जान गए होंगे। किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप हमे Comment करेके जरूर पूछ सकते है । ऐसे ही Chhattisgarh Current Affairs की जानकारी हमारे साइट www.googletrands.com में Update करेंगे .