अगर आप भी Chhattisgarh ka purana naam kya hai या Chhattisgarh ka purana naam kya tha इसके बारे में जानकारी बताया गया है। cg general knowledge
आप cg general knowledge मे Chhattisgarh ka purana naam kya hai से संबन्धित बहुत सारे विचार आ रहे होंगे आज के पोस्ट मे छत्तीसगढ़ का पुराना नाम क्या था जनेगे ।
छतीसगढ़ का परिचय एवं नामकरण
प्राचीन काल में इस क्षेत्र को दक्षिण कोशल के नाम से जाना जाता था। क्षेत्र का उल्लेख रामायण और महाभारत में भी मिलता है। छठवें और बारहवीं शताब्दियों के बीच सरभपुरिय, पांडूवंशी,नागवंशी और सोमवंशी शासकों ने इस क्षेत्र पर शासन किया। कल छोरियों ने इस क्षेत्र पर वर्षा 875 ईस्वी से लेकर 1741 ईसवी तक राज किया । 1741 ई . से 1854 ई. तक क्षेत्र मराठों के शासनाधीन रहा। वर्ष 1854 ईसवी में अंग्रेजों के आक्रमण के बाद ब्रिटिश शासन काल में राजधानी रतनगढ़ के बजाय रायपुर का महत्व बढ़ गया। 1 नवंबर 2000 ईस्वी को मध्य प्रदेश को विभाजित कर पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया यह राज्य भारत संघ के 26वें राज्य के रूप में स्थापित हुआ।
छत्तीसगढ़ का नामकरण
छत्तीसगढ़ राज्य के नामकरण के संबंध में कई तरह के मत मिलते हैं 1- ब्रिटिश इतिहासकार जेबी बेगलर के मतानुसार, इस चित्र का वास्तविक नाम छत्तीसघर था न कि छत्तीसगढ़। जरासंघ के राज्य क्षेत्र के दक्षिण की ओर छत्तीस दलित(चर्मकार) परिवारों ने जिस क्षेत्र की ओर बसाया उसे छत्तीसघर कहा गया जो कालांतर में विकृत होकर छत्तीसगढ़ बन गया।
2- कई इतिहासकारों के अनुसार छत्तीसगढ़ चेदिसगढ़ ( चेदियो का राजनीतिक केंद्र) से बिगड़कर बना है ।
3- अधिकांश इतिहासकारों की मान्यता है कि कलचुरी/हैहयवंशी राजपूत साम्राज्य के समय में इस क्षेत्र में छत्तीस (36) गढ़ (दुर्ग)- राज्य के रतनपुर शाखा के अंतर्गत 18 गढ़ एवं रायपुर शाखा के अंतर्गत 18 गए थे इसलिए इस क्षेत्र का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा।
नोट – रायपुर गैजेटियर (1973 ईस्वी) में 36 गढ़ो (किलों) की स्थिति बताई गई है इसके अनुसार 36 गढ़ो में से 18 गढ़ शिवनाथ नदी के उत्तर में अर्थात रतनपुर राज्यअंतर्गत तथा 18 गढ़ शिवनाथ नदी के दक्षिण में अर्थात रायपुर राज्य अंतर्गत आते थे।
Chhattisgarh ka purana naam kya hai hindi
रतनपुर राज्य के अंतर्गत आने वाले 18 गढ़ ये हैं –
- रतनपुर
- विजयपुर
- करौंद
- मारो
- कौटगढ़
- नवागढ़
- सोंधी
- औखर
- पडरभट्टा
- सेमरिया
- चांपा
- लाफा
- छुरी
- केण्डा
- मातिन
- अपरोरा
- पेण्ड्रा
- कुरकुटी – कंड्री
Chhattisgarh ka purana naam kya hai in Hindi
- रायपुर राज्य के अंतर्गत आने वाले 18 गढ़ –
- रायपुर
- पाटन
- सिमगा
- सिंगापूर
- लवन
- ओमेरा
- दुर्ग
- सारधा
- सिरसा
- मेहंदी
- खल्लारी
- सिरपुर
- फिगेश्वर
- राजिम
- सिंघनगढ़
- सुवरमार
- टेंगनागढ़
- अकलतरा
मराठा शासन काल में नागपुर के भोंसले साम्राज्य के तहत छत्तीसगढ़ नामकरण को ज्यादा प्रसिद्धि मिली है।
ऊपर बताई गई Chhattisgarh ka purana naam kya hai in Hindi का Post मे किसी प्रकार की कोई प्रश्न है तो आप हमे Comment जरूर कर जरूर पूछे। ऐसे ही Chhattisgarh Current Affairs की सारी जानकारी हमारे साइट www.googletrands.com में Update करते रहेंगे ।