Best Face Pack For Winters In Hindi : सर्दियों में थकी और बेजान त्वचा होने पर ये खास फेस पैक लगाएं, मिलेगी फ्रेश और ग्लोइंग स्किन

0
18
Homemade Face Pack For Winters In Hindi
Homemade Face Pack For Winters In Hindi

Homemade Face Pack For Winters In Hindi: अगर आपकी त्वचा इस सर्दियों में बेजान और रूखी है तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जो इसे छुटकारा पा सकते है.

Homemade Face Pack For Winters In Hindi सर्दियों के मौसम में कई लोगों के साथ यह समस्या होती है कि उनकी त्वचा काफी रुखी और बेजान हो जाती है जिससे प्राकृतिक त्वक्षम बेजान दिखने लगती है. ऐसे में वह इस बात से चिंतित रहते हैं की ठंडी के मौसम में अपनी प्राकृतिक त्वचा की चमक को फिर से वापस कैसे लाएं. आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप सर्दी के मौसम में आपकी चमक गई हुई त्वचा को कैसे वापस पा सकते हैं. वैसे तो मार्केट में फेस पैक काफी महंगे और केमिकल युक्त होते हैं लेकिन आप जानेंगे घर पर (Homemade Face Pack for Winter Hindi ) फेस पैक कैसे बना सकते हैं.

Homemade Face Pack for Winter Hindi

Face Pack For Winters In Hindi
Face Pack For Winters In Hindi

ठंड के मौसम में थकी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक है बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता पड़ती है

दही – दो बड़े चम्मच

गुलाब जल-  तीन बड़े चम्मच

चिया बीज – एक बड़ा चम्मच

ओट्स – एक बड़ा चम्मच

Try this skin pack this winter (Face Pack For Winters In Hindi)

Ingredients

Oats- 1 tablespoon

Chia seed – 1 tablespoon

Curd – 2 tablespoon

Rose water- 3 tablespoon

Direction:-

Add all the ingredients in the ball bowl and mix properly keep it aside for 2 minutes apply for 20 minutes and rinse with cold water.

ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को एक कटोरी में रखकर अच्छी तरह से मिलाये फिर 2 मिनट के लिए रख दे. अब इस फेस पर को चेहरे पर लगाए. फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद चेहरे पर ठंडे पानी डालें और सरकुलेशन मोशन में 1 से 2 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद चेहरे को धो लें. चेहरे को किसी कपड़े से थपथपा कर सुखा लें फिर अंत में चेहरे पर मॉइश्चराइज करें.

नोट :- हार्मोन और कट हेल्थ कोच डाइटिशियन मनप्रीत कलरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताइए है.

Face Pack For Winters In Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की Beauty Tips से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारी site www.googletrands.com में जरूर विजिट (Visit) करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here