चीन की विशाल दीवार (Great Wall of China) : 10 रोचक तथ्य

0
785
Great Wall of China History Interesting Facts in Hindi

Great Wall of China History Interesting Facts in Hindi- दुनिया में सबसे बड़ी दीवार जिसे Great Wall of China history (ग्रेट वॉल  ऑफ चाइना) भी कहते हैं। यह आपनी लंबाई की वजह से दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

Great Wall of China history Interesting Facts in Hindi

बताया जाता है कि- (the great wall of china)

  • यह विशाल दीवार मिट्टी और पत्थरों से बनी हैं। जिसे 5 वी शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 16 वीं शताब्दी तक चीन के विभिन्न शासकों ने बनवाया।
  • इसे बनवाने के पीछे का मकसद हमलावरों से अपनी रक्षा करना था। चीन की दीवार,अंतरिक्ष से दिखाई देने वाली एकमात्र मानव निर्मित संरचना है।
  • हाल के सर्वेक्षण के अनुसार Great Wall of China की दीवार 21,196.18 किलोमीटर लंबी है। आठवीं शताब्दी में कुई यान और जाहो  राज्यों में तीर और तलवारों के हमलो से बचने के लिए मिट्टी और कंकड़ को सांचे में दबाकर बनाई गई ईटों से दीवार का निर्माण किया गया।
  • ईसा से 221 वर्ष पूर्व चीन ‘किन’ साम्राज्य के अंतर्गत आ गया। इस साम्राज्य ने सभी छोटे राज्यों को एक करके एक अखंड चीन की रचना की। इसके बाद ‘किन’ साम्राज्य के शासकों ने सारी दीवारों को मिलाकर एक कर दिया, जो चीन की उत्तरी सीमा बनी।
  • पांचवी शताब्दी से बहुत बाद तक ढेरों दीवारें बनी, जिन्हें मिलाकर चीन की दीवार कहां गया। कहा जाता है कि इस दीवार के निर्माण परियोजना में लगभग 20 से 30 लाख लोगों ने अपना पूरा जीवन लगा दिया था।
  • Great Wall of China दीवार को यूनेस्को ने वर्ष 1980 में विश्व धरोहर घोषित किया। चीन के दीवार को 1970 में आम पर्यटकों के लिए खोला गया था।
  • माना जाता है कि दीवार को बनाते समय इसके पत्थरों को जोड़ने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया गया था। इस दीवार की चौड़ाई इतनी है कि एक साथ 5 घुड़सवार या 10 पैदल सैनिक एक साथ गस्त कर सकते हैं। दीवार की ऊंचाई किसी जगह यह 9 फीट तो कहीं पर 35 फीट है।
  • इस दीवार से दूर से आते शत्रुओ पर नजर रखने के लिए कई जगह मीनारें भी बनी हुई है। बताया जाता है कि चंगेज खान ने वर्ष  1211 में इस दीवार को तोड़कर चीन पर हमला किया था।
  • इसी कारण Great Wall of China की दीवार को दुनिया के सबसे बड़ा कब्रिस्तान भी कहा जाता है। चीनी भाषा में एक दीवार को ‘ वान ली छांग छंग ‘ कहां जाता है, जिसका मतलब होता है, ‘चीन की विशाल दीवार’।
  • बराक ओबामा, रिचर्ड निक्सन सहित दुनिया भर के करीब 400 नेता इस दीवार को देख चुके हैं।
  • इस दीवार की लंबाई 6400 किमी है । मानव द्वारा बनाया गया है ।
  • लगभग 1 करोड़ पर्यटक इस दीवाल को देखने के लिए आते है ।

Great Wall of China history Interesting Facts in Hindi

Great Wall of China का पोस्ट आपको कैसे लगा कॉमेंट कर जरूर बताए ऐसे ही लेटैस्ट Amazing Fact  की जानकारी रखने के लिए हमारे वेब साइट GOOGLETRANDS.com मे Updated मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here