तेलीय त्वचा के लिए घर में बनाये फेस वाश – 4 Best Homemade Face wash for Oily Skin in Hindi

0
4
Homemade Face wash for Oily Skin in Hindi
Homemade Face wash for Oily Skin in Hindi

Homemade Face wash for Oily Skin in Hindi : natural face wash for oily skin and pimples इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर पर कैसे फेस वॉश बना सकते हैं तेलीय त्वचा से निजात पाने के लिए घर पर बनाया फेस वॉश. वैसे तो बाजार में कई प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं मगर आपको इस आर्टिकल में घर पर ही हर्बल प्रोडक्ट फेस वॉश (Homemade Face wash for Oily Skin) के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Homemade Face wash for Oily Skin in Hindi :- बाजार में मिलने वाली फेस वॉश के इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं. मगर आज आप खुद के फेस वॉश घर पर उसे कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाली फेस वॉश में केमिकल व तेज खुशबू होती है जिससे आपकी त्वचा को खराब कर सकती हैं.

तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं (natural face wash for oily skin) आसानी से मिलने वाले सामग्रियों से आप घर पर फेस वॉश.तैयार कर सकते हैं.

Homemade Face wash for Oily Skin in Hindi

नारियल और शहद से बना फेस वॉश (Face wash for Oily Skin) :- तीन चम्मच नारियल का तेल लेना है, एक चम्मच शहद लेना है, एक चम्मच बेकिंग सोडा फिर उसके बाद एक ढक्कन बंद कंटेनर.

फेस वाश बनाने की विधि (Face wash for Oily Skin) :-

  • सबसे पहले नारियल को एक कटोरी में डालिए उसके बाद एक गर्म चम्मच से अच्छे से चला लें.
  • नारियल के तेल को चलाने के लिए चम्मच को पहले से गर्म कर लेना है फिर तेल में चलना है.
  • अब उसमें शहद को मिलाइए, अब इस मिश्रण को अच्छे से चलने के बाद इस बने हुए पेस्ट को एक बंद बोतल में या कटोरी में रख दें और उसको ढक दीजिए.
  • उसके कठोर होने पर घबराएं नहीं क्योंकि त्वचा पर लगाते समय है यह पिघल जाएगा. 
  • अब एक चम्मच इस बने हुए मिश्रण को हाथ में लें और इसे अपने चेहरे और गर्दन तक लगाए धीरे-धीरे मसाज करें,
  • फिर गर्म पानी से चेहरे को धो लें.

Read More :-

Homemade Face wash for Oily Skin in Hindi

नारियल के तेल से बने फेस वॉश के क्या-क्या फायदे हैं जानिए (Face wash for Oily Skin) :- Oily त्वचा के लिए यह फेस वॉश बेहद लाभदायक होता है नारियल का तेल और शहद दोनों में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण त्वचा के अधिक तेल से लड़ने में मदद करते हैं.

  • शहद और नींबू से बने फेस वॉश होली स्क्रीन से बचने की बेस्ट उपाय :
  • शहद और नींबू से फेस वाश बनाने के लिए सामग्री :
  • एक चम्मच नींबू का रस,
  • एक चम्मच शहद
  • एक छोटा सा कटोरी
  • गर्म पानी

शहद और नींबू से बने फेस वॉश  बनाने की विधि (Face wash for Oily Skin)  :-

  • सबसे पहले नींबू को एक कटोरी में निचोड़ लेना है,
  • अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाना है, फिर एक चम्मच गर्म पानी मिले जिससे कि मिश्रण अच्छे से फैल जाए,
  • अब इस बने हुए फेस वॉश को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट तक इस रहने दें
  • फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें.

शहद और नींबू से बने फेस वॉश के फायदे जानिए :- नींबू का रस और शहद दोनों ही आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है शहर त्वचा को दिखाने में बेहद प्रभावित है इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल होती है यह सभी तरह के त्वचा के लिए बेहतरीन क्लीनजर का काम करती है.. इसके साथ ही नींबू में विटामिन सी की मात्रा होने की वजह से आपकी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाने मदद करती है.

शहद और टमाटर से बना फेस वॉश (Face wash for Oily Skin) :- अपने घर मे शहद और टमाटर से फेस वाश आसानी से बना सकते है ।

शहद और टमाटर से फेस वाश बनाने के लिए सामग्री एवं बनाने के लिए विधि :-

  • मध्यम आकार का एक टमाटर,
  • एक चम्मच शहद
  • सबसे पहले टमाटर को 20 से काट लें अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर रगड़े,
  • टमाटर के रस को अपनी त्वचा पर 15 मिनट के लिए रहने दें,
  • फिर त्वचा को ठंड पानी से धो लें.

टमाटर और शहद से बने फेसवास के फायदे :- टमाटर का छोटा सा टुकड़ा आपकी त्वचा के तेल को दूर करने में मदद करेगा क्योंकि टमाटर में एस्ट्रीजेंट साफ और ठंडा करने के गुण मौजूद रहते हैं. टमाटर आपकी तो अच्छा के अधिक तेल को खींचने का और त्वचा को साफ और ड्राई कर देगा इसके साथ ही टमाटर विटामिन सी से भरपूर होती है जिससे कील मुहासों को भी साफ करने में मदद मिलती है.

खीरे से बना फेस वॉश (Face wash for Oily Skin in Hindi) :- एक मध्य आकार का खीर लेना है आधा चम्मच नींबू का रस लेना है.

खीरे से बना फेस वॉश बनाने की विधि :-

  • सबसे पहले खरे को काटना है ध्यान रखिए के टुकड़े मोटे होने चाहिए
  • अब इसे अपने चेहरे पर रगड़े
  • इसके बाद ऐसे ही रात भर के लिए लगा हुआ छोड़ दें
  • फिर सुबह में अपना चेहरे को गर्म पानी से साफ करिए.

खीरे से बना फेस वॉश से लाभ –  खीरे के एक्सीडेंट गुण अधिक तेल को लड़ने में मदद करता है खीर में खनिज, विटामिन, पोटेशियम और विटामिन ए और विटामिन ई की मात्रा भरपूर होती है।

ऑयली त्वचा के लिए एलोवेरा से बना फेस वॉश (Face wash for Oily Skin):-

एलोवेरा से बना फेस वॉश  बनाने के लिए सामग्री एलोवेरा  का एक पत्ता लेना है।

  • सबसे पहले एलोवेरा को बीच से काट ले
  • उसका जेल बाहर निकालिये इस जेल को अपने चेहरे पर लगाए सूखने के बाद चेहरा धो लें.
  • एलोवेरा जेल लगाने के फायदे यह है कि इसमें एंटी माइक्रोबॉयल गुना की वजह से जाना जाता है
  • Oily समस्या के कारण होने वाले मुंहासे के लिए यह गुण इलाज करने में मदद करता है
  • एलोवेरा आपकी तो अच्छा से तेल खींच लेता है जिससे आपकी त्वचा ड्राई होने लगती है.

आशा करते हैं आज का Homemade Face wash for Oily Skin in Hindi पोस्ट आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा अगर आप ऐसे ही लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट गूगलट्रेंडस (Googletrands) को जरुर विजिट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here