Monson me Kon se Kapde Ppahne Chahie – बरसात के मौसम आ गया है और इस मौसम में आपका पहनावा ऐसे होना चाहिए कि आप स्टाइलिस्ट दिखें और कंफर्ट महसूस करें.
Monson me Kon se Kapde Ppahne Chahie
स्टाइल और कंफर्ट में खूबसूरत काम आएंगे यह टिप्स मानसून में अपने फैशन स्टाइल को बदलने की जरूरत है बरसात के मौसम एक ही समय में स्टाइलिश,गर्म और शुष्क रहने का है ऐसे में कुछ स्मार्ट विकल्प के साथ आप फैशनेबल लगेंगे।
Monson me Kon se Kapde Ppahne Chahie Tips
शॉर्ट्स पहने :-
गंदे पानी और मिट्टी के दाग से बचने के लिए इस मौसम में बेहतर होगा कि आप घुटने तक की ही ड्रेस पहने. आप एक ही रंग के शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहन सकते हैं यह आपको स्टाइलिश लुक देगा. बरसात में कौन से कपड़े पहनना चाहिए? जानिए ।
डेनिम स्टाइल :-
डेनिम शॉर्ट्स पहनने के लिए मानसून सबसे अच्छा मौसम है डेनिम शर्ट और शॉर्ट्स खूब देंगे. बाजार में इसमें कई ऑप्शन मिल जाएंगे. यह स्टाइल आपको कॉल एवं कंफर्ट लुक देने वाला है.
फिल्म ड्रेस :- मानसून में स्लिट ड्रेस भी एक अच्छा ऑप्शन है. इस मौसम में हल्के रंग की फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस सबसे आकर्षक लगती है. नाइट गाउन हो या मैक्सी ड्रेस, स्लिट स्टाइल हमेशा फैशन में बना रहता है यह ड्रेस कंफर्ट लुक देगी.
फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट :- मैचिंग टॉप के साथ फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं. आप कॉन्ट्रास्ट में भी स्कर्ट और टॉप का कॉन्बिनेशन पहन सकती हैं. असल में इस मौसम में चारों और हरियाली फैली होती है ऐसे में नेचुरल और फ्लोर प्रिंट के कपड़ा कर सकते हैं.
साटिन शर्ट :-
शॉपिंग शर्ट और शॉर्ट स्कर्ट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. साटिन का कपड़ा ज्यादा पानी को अवशोषित नहीं करता और सुख भी जल्दी जाता है इसलिए बारिश के मौसम में इस फैब्रिक को काफी पसंद किया जाता है.
तो.फ्रेंड आज के इस पोस्ट में मानसून मैं आपको किस तरीके से पहन सकते हैं इसके बारे में हमें जानकारी दिया तो आज का हमारा पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइए इस पोस्ट को अपने सहेलियों के साथ शेयर जरूर करें.
आज के पोस्ट मे आपने जाना इस Monson me Kon se Kapde Ppahne Chahie यह जनकरी आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट कर जरूर बताए । ट्रेंडिंग टॉपिक पर आप हमारे वैबसाइट GoogleTrands पढ़ने के लिए जरूर आइए ।