Paniyaram Recipe Kaise Banate Hai : आज के पोस्ट में पिंक पनियारम रेसिपी कैसे बनाते हैं,Paniyaram Banane Ki Vidhi Hindi, Paniyaram recipe 2 लोंगो के लिए 20 मिनट में पिंक पनियारम बनाने की विधि बताएंगे.
विषय सूची
Paniyaram Recipe Kaise Banate Hai
अगर आप घर मे 2 लोग है और Paniyaram Recipe बनाने की सोच रहे है तो आज के पोस्ट में पिंक पनियाराम रेसिपी कैसे बनाते हैं, Paniyaram Banane Ki Vidhi Hindi हिन्दी भाषा मे सरलता के साथ बताने वाले है । इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप घर मे आसानी से Paniyaram Recipe बना सकते है । हमारे इंडिया के लोग रेसिपी बनाने के शौकीन होते है।
paniyaram recipe banane ka time kya hai
पिंक पनियारम बनाने में समय : 20 मिनट
पिंक पनियारम बनाने के लिए सामग्री (paniyaram recipe banane ke liye samagri kya hai) :-
नीचे आपको पिंक पनियारम बनाने के लिए सामानो जी जानकारी बता रहे है ।
- एक कप काले चने
- 2 बड़े चम्मच सूजी
- दो चम्मच चुकंदर ( पेस्ट के रूप में )
- 2 बड़े चम्मच दही
- एक चम्मच अदरक हरी मिर्च का मिश्रण
- नमक स्वाद अनुसार
- आवश्यकता अनुसार राई
- करी पत्ते ( मीठे नीम पत्ता )
- खाने का तेल
Paniyaram Recipe Kaise Banate Hai 2024
पिंक पनियारम रेसिपी बनाने की विधि (Paniyaram Banane Ki Vidhi Hindi) जानिए –
- रात को काले चने पानी में भिगो दें.
- सुबह उन्हें पानी से निकालकर मिक्सी में दरदरा पीस लें.
- इसमें चुकंदर का गुदा, दही, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट, सूजी और नमक मिलाये.
- और घोल को 10 मिनट ढककर रख दें. क्योंकि इन्हें बच्चों के लिए बना रहे हैं तो इसमें ज्यादा मसाला नहीं डालें.
- अब इसके बाद पनियाराम का सांचा गैस पर गरम करने के लिए रखें.
- उसमें दो-चार बूंद तेल डालें.
- तेल जैसे ही गर्म होती है उस पर राई करी पत्ता और तिल डालें,
- राई तड़कने पर सांचे में दो – दो चम्मच घोल डालकर पनियारम को दोनों तरफ से सीख लें.
- इसके बाद गैस बंद कर दीजिए.
- गैस बंद होने के बाद उसे सांचे से निकाल लें.
- अब इनको लंच बॉक्स में टमाटर सॉस या हरे धनिया की चटनी के साथ रखें.
आज अपने सीखा पनियारम रेसिपी कैसे बनाते है ll Paniyaram Recipe Kaise Banate Hai Hindi Me, अगर पनियारम रेसिपी बनाने की विधि आपको समझ आई तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं. ऐसे लेटेस्ट रेसिपी के लिए हमारे वेबसाइट Googletrands को सब्सक्राइब करके जरूर रखें.
नोट :- यह आर्टिकल विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से संकलित किया गया है.