Picnic Spot Near Kawardha – 10 BEST Places to Visit in Kawardha 2024

0
1932
Picnic Spot Near Kawardha
Picnic Spot Near Kawardha

आज के इस पोस्ट में Picnic Spot Near Kawardha पिकनिक स्पॉट के बारे में बताएंगे, जहां आप घूमने के लिए CG Picnic Spot Near Kawardha जा सकते हैं।

कवर्धा मे बहुत सारी ऐसी जगह है जहां आप पिकनिक मनाने के लिए अपने फैमिली या अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं Picnic Spot Near Kawardha जानकारी नीचे देते है ।

इसे भी पढ़ें –

10 BEST Places to Visit in Kawardha 2024

(कवर्धा के Top 10 जगह जहां घूमने जा सकते है)

Picnic Spot Near Kawardha List

1- भोरमदेव शिव मंदिर तालाब

2- भोरमदेव वाच टावर

3- पीड़ा घाट वाच टावर

4- चिल्फी घाटी

5- रानी धारा जलप्रपात

6- छीरपानी डेम

7- सरोदा बांध

8- सरोदा दादर हिल स्टेशन

9- सरोदा बांध गार्डन

10- मादा घाट भोरमदेव अभ्यारण

10 Best Picnic Spot Near Kawardha in Chhattisgarh

1- भोरमदेव मंदिर के पास भोरमदेव तालाब- जहां भोरमदेव का मंदिर है वहीं पर भोरमदेव का एक तालाब है या आप कह सकते है शिव जी का मूर्ति स्थापित है। यहां लक्ष्मण झूला की तरह एक झूला बनाया गया है और इस तालाब के किनारे पहाड़ स्थित है इस पहाड़ के किनारे शिवजी का स्टेचू या मूर्ति बनाया गया है। इसके आसपास पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट जगह है यह कवर्धा से इसकी दूरी 17 किलोमीटर के आसपास आपको पड़ेगी।

2- भोरमदेव वॉच टावर- वॉच टावर भोरमदेव मंदिर से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आपको बता दू और कवर्धा से इसकी दूरी 20 किलोमीटर है। पहाड़ों के ऊपर एक वॉच टावर बनाया गया है । यह बहुत ही सुंदर जगह है ।

3- पीड़ाघाट वाच टावर  :-  इस टावर को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंतर्गत बनाया गया है। यह टावर कवर्धा से 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर आप पहाड़ों के हरा-भरा नज़ारा देख सकते हैं।  बहुत ही सुंदर दृश्य आपको देखने के लिए मिलेगा। आप यहां पर जाकर पिकनिक बन सकते हैं।

Picnic Spot Near Kawardha in Chhattisgarh India

4- चिल्फी घाटी – चौथे नंबर पर बात करें कवर्धा की चिल्फी घाटी इस घाटी पर जाकर आप पिकनिक मना सकते हैं यहां पानी की सुविधा उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ का सबसे खतरनाक घाटी माना जाता है।

5- रानी धारा जलप्रपात- अगर हम पांचवें नंबर की बात करें तो छत्तीसगढ़ की कवर्धा का रानी जलप्रपात जोकि कवर्धा से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आपको वाटरफॉल देखने मिल जाएंगे। यहां दोस्तों नए साल में पिकनिक मनाने के लिए हजारों लोग आते हैं। पहाड़ों से पानी गिरता हुआ सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।

6- छीरपानी डेम- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्थित छीर  पानी डेम है  जो कवर्धा से 31 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप इसे डैम या बांध भी कह सकते हैं। यहां पिकनिक मनाने के लिए दूर-दूर से यहां पर आते हैं यह खूबसूरत नजारा आपको यहां जाकर देखने के लिए मिलेगा ।

7- सरोदा बांध- कवर्धा का सबसे सुंदर बांध सरोदा बांध है क्योकि यहां नई नई पद्धति से मछली पालन की खेती कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी आपको वहां जाकर देख सकते है । वैसे तो यहा पिकनिक मनाने के लिए ढेर सारी जगह है कवर्धा से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

8- सरोदा दादर हिल स्टेशन- सरोदा दादर हिल स्टेशन जो कि कवर्धा के पहाड़ों के ऊपर बना हुआ एक सुदर होटल है,  जहां पिकनिक मनाने के लिए अच्छी जगह है, जब भी जाएँ आप इस जगह को भी जरूर पहुंचे कवर्धा से लगभग 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Picnic Spot Near Kawardha in chhattisgarh 

9- सरोदा बांध गार्डन- 9वे नंबर की बात करें तो सरोदा बांध गार्डन, इस गार्डन को वृंदावन गार्डन के नाम से भी जाना जाता है और यह कवर्धा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह सरोदा बांध के बगल में ही बनाया गया है। यह गार्डन बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है जिसको आप देखकर आनंद महसूस करेंगे।

10- मादा घाट भोरमदेव अभ्यारण- यह अभ्यारण कवर्धा से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है और यह बहुत ही खतरनाक घाट माना जाता है ।

वैसे तो दोस्तों छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में बहुत से ऐसे जगह हैं जहाँ आप जा सकते हैं मगर आपको मैं उन पिकनिक स्पॉट टॉपिक  के बारे में बताया हूं जो फेमस है।

तो दोस्तों Picnic Spot Near Kawardha का post आपको कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताइये, एसे ही जानकारी के लिए हमारे वैबसाइट www.googletrands.com अगर आपके पास भी इस तरह की कोई जानकारी है तो आप हमें email मे भेज सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here