Home Business Rakshabandhan Kab Hai 2023 Mein // Rakhi Business Ideas

Rakshabandhan Kab Hai 2023 Mein // Rakhi Business Ideas

0
Rakshabandhan Kab Hai 2023 Mein // Rakhi Business Ideas
Rakshabandhan Kab Hai 2023 Mein // Rakhi Business Ideas

जानिए Rakshabandhan Kab Hai 2023 Mein घर बैठे कैसे शुरू करें राखी का बिजनेस, कम निवेश में होगा तगड़ा मुनाफा, rakhi business ideas, राखी में पैसा कमाए Rakshabandhan Kab Hai 2023 Mein वर्ष 2023 के राखी में अगर आपको पैसा कमाना है तो हम आपको इस Post में बताएंगे. अगर आप राखी में पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही शानदार मौका है इसे हाथ से जाने ना दें। इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े.

 Rakshabandhan Kab Hai 2023 Mein (रक्षाबंधन कब है) 

राखी में पैसा कैसे कमाए Rakhi Business Ideas पोस्ट लेकर आया हूं. कुछ ही दिनों में राखी का त्यौहार आने वाला है और इस रक्षाबंधन में हजारों लाखों रुपये पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िए..

Rakshabandhan ka Shubh muhurt (रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त)

Rakshabandhan ka Shubh muhurt
Rakshabandhan ka Shubh muhurt

भारत में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त रक्षा बंधन वर्ष 2023 में 30 अगस्त को होने जा रहा है इसका शुभ मुहूर्त  सुबह 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है .भारत में रक्षा बंधन का त्यौहार अगस्त को होने वाला है.

जानिए घर बैठे कैसे शुरू करें राखी का बिजनेस

Rakhi Business Ideas राखी का बिजनेस सबसे अच्छा और मुनाफा वाला बिजनेस है । अगर आप अपने आसपास के बाजारों या चौक चौराहों पर राखी के दुकान लगाना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छा बिजनेस माना जाता है। राखी के बिजनेस करने के लिए आपको अपने  नजदीक के थोक दुकान से राखी लेकर आना पड़ेगा। यह बिजनेस ₹5000 से भी स्टार्ट किया जा सकता है।

राखी के बिजनेस में कितना पैसा लगेगा

तो दोस्तों राखी की बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा मोटी रकम की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके पास 5000 है तब भी आप rakhi ke business कर सकते हैं। अगर आपके पास 5000 नहीं है तो आप कुछ ही दिनों के लिए अपने दोस्त या अपने किसी रिश्तेदार से उधारी लेकर भी कर सकते हैं। क्योंकि कुछ ही दिनों में आप 5000 से  प्रॉफिट के साथ 7000 या 10000 तक कमा सकते हैं।  मैंने कई लोगों को 1 दिन में  20,000 से 30,000 तक की राखी बेचते हुए देखा है. बस शर्त यह है कि आपके दुकान सही जगह पर होना चाहिए.

राखी के बिजनेस करने में  कितना रुपये rakhi ke business se kitna profit hoga

rakhi ke business –  राखी के बिजनेस करने के लिए वैसे तो ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन फिर भी आप राखी के बिजनेस में 30 से 40% व मार्जिन  रहता है.  यह बहुत ही सीजनेबल बिजनेस है. आप स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ तो पार्ट टाइम के तौर पर इस बिजनेस को कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

भारत में  सबसे ज्यादा बिकने वाली rakhi

rakhi ka business kaise kare
rakhi ka business kaise kare

बच्चों की राखी :- भारत में रक्षाबंधन के समय  बाजार में अनेक प्रकार के बच्चों की राखियां देखने को मिलता है. बच्चों का राखी बहुत ही सुंदर रहता है और देखने में काफी आकर्षक रहता है बच्चों की राखी में जैसे डोरेमोन, लाइट वाला राखी, स्टोन राखी, रबर राखी, पेन्सिल राखी, पोपट राशि अनेक प्रकार की राखियां देखने को मिलता है.

बड़ों के लिए कौन सी राखी ज्यादा बिकता है?

अगर आप बड़ों के लिए राखी लेना चाहते हैं और आप कंफ्यूज हैं कि कौन से राखी सबसे ज्यादा बिकती है मार्केट में  तो मैं आपको बता देना चाहता हूं. मार्केट में सबसे ज्यादा राखी बड़ों के लिए स्टोन वाली राखी, कुंदन राखी,  डोरी राखी, कृष्णा राखी, मयूर राखी, बांसुरी राखी, गणेश भगवान की राखी, रुद्राक्ष राखी, ॐ की राखी सबसे ज्यादा बिकती है. इन सभी राशियों का साइज  छोटा होना चाहिए.

भाभी एवं बहनों के लिए राखी

rakhi ka business kaise kare
rakhi ka business kaise kare

इस जमाने में भाभी और बहनों के लिए भी राखी मार्केट में आ गई है. जिसको लुंबा के नाम से जाना जाता है. लुंबा राखी की कई वैरायटी पाई जाती है. इसमें भी छोटा और सुंदर देखने वाला लुंबा सबसे ज्यादा बिकता है. इस लंबे को चूड़ी में फसाकर पहनते हैं. लंबे राखी में सबसे ज्यादा हल्दी कलर और रेड कलर की लंबे  सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में रहता है. इसमें आप हो  ₹10 से लेकर ₹100 तक के लुम्बे राखी रख सकते हैं.

भगवान वाली राखी :-

राखी के दिन भगवान की भी पूजा की जाती है और भगवान के ऊपर आजकल राखी चढ़ाई जाती है जिसके लिए बाजार में अनेक प्रकार के राखियां देखने के लिए मिलती हैं. रायगढ़ छत्तीसगढ़ में भगवान को सबसे ज्यादा मानते हैं. तो इस दिन भगवान के भी राखी खूब सारा बिकता है. हर जगह में अलग-अलग  राखी बिकता है.

1/- का राखी 10/- में कैसे बेंचे :-

राखी का बिजनेस आज के डेट में बहुत ज्यादा कंपटीशन हो गया है. भारत में राखी का बिजनेस बहुत ही ज्यादा  दिनों दिन बढ़ रहा है. क्योंकि अगर आप एक रुपए की राखी खरीद कर लाते हैं तो उसको आप मार्केट में ₹8 से ₹10 तक दे सकते हैं.  इसके लिए आपको ₹1 वाली राखी खरीदना होगा फिर इसको ₹1 वाला पत्ता खरीदना होगा. राखी को पत्ते के अंदर डालकर आप उसे ₹10 तक आसानी से बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा. अगर आपके पास समय बचा है तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट है.

वैसे ही अगर आप स्टोन की राखी लेकर आते हैं  तो आप एक कांच के डिब्बा लेकर आइए, डिब्बे की कीमत लगभग 9 से ₹10 होगी, और राखी की कीमत लगभग 10 से ₹12 होंगी. अब उस राखी को डिब्बे में डाल दीजिए. वह राखी मार्केट में 50 से ₹100 तक बिकेगी और मॉल में बिकती भी है. फिर भी आप सभी लोगों से प्राइस कम रखें जिससे कि आपके पास ग्राहक ज्यादा आएंगे और आपका सामान भी जबरदस्त बिकेगा.

राखी के बिजनेस में नुकसान  :-

राखी के बिजनेस करने में जितना प्रॉफिट है उससे ज्यादा नुकसान भी है तो आप प्रॉफिट के साथ-साथ नुकसान के बारे में भी जान लीजिए. अगर आप ₹5000 से स्टार्ट करते हैं और वह राखी आपके पास नहीं बिकता है. उसमें से आप ₹3000 का राखी बेंच पाए.और ₹2000 का राखी नहीं भेज पाए  तो ऐसी स्थिति में आपको 2000 का घाटा हुआ. ऐसे आपका सोचना है. लेकिन आपको बता दूं  वही 2000 की राखी अगले साल  4000 कमा कर देगी. उस बच्चे हुई राखी को आप अच्छे से  किसी पन्नी में पैक करके रख सकते हैं. ध्यान रहे पानी में भीगा हुआ स्टोन  जैसे कोई गोल्डन या सिल्वर कलर का हो तो उसे सूख जाने के बाद ही पैक करें. क्योंकि जब उसको अगले साल के लिए खोलेंगे तो उसका कलर डिसकलर हो गया रहता है. इससे आपको घाटा  हो सकता है.

राखी कहां से खरीदें –

आजकल राखी का होलसेल हर कोई कर रहा है  क्योंकि सभी जान रहे हैं इसमें सबसे ज्यादा मुनाफा है और जो लोग 1 साल में जितना कमा रहे हैं वही 1 महीने के अंदर  कमा ले रहे हैं. तो सबसे पहले आपको  अपने आसपास  राखी के होलसेल दुकान पता करना है. 5- 6 दुकान पता करने के बाद जहां आपको सस्ता मिले और क्वालिटी अच्छा मिले  वहीं से आप सामान ले सकते हैं.

आजकल यूट्यूब में और ऑनलाइन में बहुत ज्यादा फ्रॉड हो रही है. तो आप इन से दूर ही रहें.

राखी खरीदने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

अगर आप अपने लिए या दुकान के लिए राखी खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको एक लिस्ट बना लेना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा कि कौन कौन से राखी मेरे को लाना है और कितना बजट तक लाना है. एक बात का हमेशा ध्यान रखें  जो नया राखी है उसी को लाएं  क्योंकि आजकल दुकान वाले पुराना राखी को सबसे पहले सेल करते हैं जब पुराना राखी खत्म हो जाता है तब आपको नया राखी दिखाते हैं. तो कोशिश करें कि नया राखी ही लेकर आएं.

तो दोस्तों आज का यह पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताएं  अगर आप राखी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप हमसे  व्हाट्सएप पर संपर्क या GOOGLETRANDS कर सकते हैं. हम आपको बेस्ट आईडिया देने की कोशिश करेंगे और आपके साथ कोई धोखाधड़ी ना हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here