Home Technology 512GB स्टोरेज, 20MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Redmi K60E, जानें कीमत व फीचर्स

512GB स्टोरेज, 20MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Redmi K60E, जानें कीमत व फीचर्स

0
512GB स्टोरेज, 20MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Redmi K60E, जानें कीमत व फीचर्स
specifications in india

redmi k60e specifications in india: 48MP प्राइमरी रियर सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमी के60ई एक मिड-बजट स्मार्टफोन है

Redmi K60E Launched: Redmi ने आखिरकार चीन में अपनी Redmi K60 Series से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। रेडमी के60ई इस सीरीज का सबसे लोअर-ऐंड वेरियंट है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट, 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें रेडमी के60ई स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

redmi k60e price in india

specifications in india
specifications in india

8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2199 युआन (करीब 26,200 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2399 युआन (करीब 28,600 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2599 युआन (करीब 31,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2799 युआन (करीब 33,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

रेडमी के60ई स्मार्टफोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और सियान कलर में खरीदा जा सकता है।

redmi k60e specifications

redmi k60e specifications
redmi k60e specifications

रेडमी के60ई स्मार्टफोन की डिजाइन इस सीरीज के दोनों दूसरे स्मार्टफोन Redmi K60, Redmi K60 Pro से अलग है। इस फोन में रियर पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है जिस पर सेल्फी कैमरा मिलता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi K60E में 6.67 इंच सैमसंग OLED 2K रेजॉलूशन वाली स्क्रीन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है। रेडमी के इस फोन में 8 जीबी, 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी के60ई में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। Redmi K60E को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi का यह स्मार्टफोन ऐंड्ऱॉयड 13 के साथ आता है जिस पर MIUI 14 स्किन दी गई है। डिवाइस में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, NFC, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Network Technology GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
Launch Announced 2022, December 27
Status Available. Released 2022, December 27
Body Dimensions 163.1 x 76.2 x 8.5 mm (6.42 x 3.00 x 0.33 in)
Weight 202 g (7.13 oz)
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display Type OLED, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 1200 nits (peak)
Size 6.67 inches, 107.4 cm2 (~86.4% screen-to-body ratio)
Resolution 1440 x 3200 pixels, 20:9 ratio (~526 ppi density)
Protection Corning Gorilla Glass Victus
Platform OS Android 12, MIUI 13
Chipset MediaTek Dimensity 8200 (4 nm)
CPU Octa-core (1×3.1 GHz Cortex-A78 & 3×3.0 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU Mali-G610 MC6
Memory Card slot No
Internal 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM
UFS 3.1
Main Camera Triple 48 MP, (wide), 1/2″, 0.8µm, PDAF, OIS
8 MP, 120˚ (ultrawide), 1/4″, 1.12µm
2 MP, f/2.4, (macro)
Features Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama
Video 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps, gyro-EIS
Selfie camera Single 20 MP, (wide), 1/2.0″, 0.8µm
Features HDR
Video 1080p@30/60/120fps
Sound Loudspeaker Yes, with stereo speakers
3.5mm jack No
24-bit/192kHz audio
Comms WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth 5.3, A2DP, LE
Positioning GPS (L1), GLONASS (G1), BDS (B1I+B1c), GALILEO (E1), QZSS (L1)
NFC Yes
Infrared port Yes
Radio Unspecified
USB USB Type-C 2.0, OTG
Features Sensors Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum
Battery Type Li-Po 5500 mAh, non-removable
Charging 67W wired, PD3.0
Misc Colors Black, White, Green
Price About 300 EUR

We can not guarantee that the information on this page is 100% correct. (Source-gsmarena)

Redmi K60E का मोबाइल फोन आपको कैसे लगा कॉमेंट कर जरूर बताए ऐसे ही Latest फोन के लिए हमारे वैबसाइट Googletrands मे जरूर Visite करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here