Lakme Foundation in Hindi- सबसे अच्छे लक्मे फाउंडेशन इस समय भारतीय बाजार में LAKME कॉस्मेटिक एक ब्रांड बन चुका है और यह एक ब्रांड सबसे ज्यादा पसंद करने जाने वाले में से है. आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप एक अच्छे Lakme Foundation के बारे में, जिससे कि आपका चेहरा आकर्षक लुक दे सकता है. इसमें हम सबसे अच्छा Lakme Foundation के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं.
निचे बेस्ट 7 Best Lakme Foundation in Hindi के बारे में जानेंगे-
1- Lakme Absolute मैट स्किन नेचुरल मूज
यह आप फाउंडेशन बहुत ही हल्का रहता है और मेकअप को लंबे समय तक खूबसूरत लुक देने में हेल्प करता है. कंपनी का कहना है कि त्वचा को निखार प्रदान करने के लिए 16 घंटे तक का दावा करती है. यह मैट फिनिश फाउंडेशन है जो मेकअप को आकर्षक लोग देती है. अगर आपका त्वचा ऑयली है तो यह सबसे अच्छे लक्मे फाउंडेशन उपयुक्त है.
2- Lakme Face Magic Tints Souffle
यह हल्का वॉटर बेस्ड फाउंडेशन है फेस मैजिक की बात अगर किया जाए तो यह लक्मे के पुराने प्रोडक्ट में से एक माना जाता है यह सनस्क्रीन, खीरे के अर्क और विटामिन ई से भरपूर फाउंडेशन होता है. यह फाउंडेशन हल्का है और हर त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है. हर त्वचा में आसानी से अवशोषित होने की संभावना है एवं दाग धब्बों को ढक सकता है. डार्क सर्कल पर भी असरदार हो सकता है यह तीन सेड में उपलब्ध है.
3- Lakme Perfecting Liquid Foundation
Best Lakme Foundation in Hindi- अगर सबसे अच्छे लक्मे फाउंडेशन की बात किया जाए तो इसमें लक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन को शामिल किया जा सकता है. यह आर्टिफिशियल लोक दिए बिना परफेक्ट कवरेज का दावा करता है. इसमें मेकअप को फैलने से बचने एवं लंबे समय तक टिकने के लिए वाटर रेसिस्टेंट और ऑयल फ्री फार्मूला उपयोग किया गया है. इस फाउंडेशन में विटामिन ई की मात्रा भरपूर है जो त्वचा को जवां बनाये रखना और पोषण देने में हेल्प करता है. इसके कुछ गुण अगर देखा जाए तो अच्छा कवरेज दे सकते हैं आसानी से उपलब्ध है. दाग धब्बों को छुपा सकता है अगर कोई मेकअप नहीं करना चाहते तो इसका उपयोग आसानी से कर सकता है. इस फाउंडेशन को चेहरे पर लगाने के बाद फेस क्रीम लगाने की जरूरत नहीं है.
4- Lakme Invisible Finish Foundation
अगर आपको पार्लर जाने के लिए समय नहीं है या कह सकते है कि काम के बाद तुरंत पार्टी में जाना है तो यह Lakme का इनविजिबल फिनिश फाउंडेशन आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. यह फाउंडेशन नो मेकअप लुक किया मेकअप लुक दोनों के लिए आकर्षण साबित हो सकता है. इस फेडरेशन को चेहरे पर लगाना आसान हो सकता है. यह क्रीमी टेक्सचर है. यह त्वक्षम मैं आसानी से ब्लेड हो सकता है. इसमें खास बात SPF 8 है जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाया जा सकता है. दाग धब्बे को ढक सकता है या फाउंडेशन.
5- Lakme 9to5 वेटलेस मूस फाउंडेशन
अगर आप किसी ऐसे फाउंडेशन की तलाश में है जिसका उपयोग आप रोजाना कर सकते हैं तो हम आपको बता रहे हैं लैक्मे 9To5 वैलनेस मूस फाउंडेशन जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह फाउंडेशन हल्का रहता है आकर्षक मैट फिनिश लोक आपके चेहरे को दे सकता है जैसा कि आप नाम से ही पता चल गया होगा 9 to 5 है. यह फाउंडेशन पूरे दिन चलने वाला है. जो कि आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है. यह फाउंडेशन हल्का है आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सकता है और त्वचा को मखमली टेक्सचर दे सकता है साथ ही हल्के दाग धब्बे को ढकने में कगार साबित हो सकता है इसमें चिपचिपा नहीं है रोम छिद्रो को बंद नहीं करता नेचुरल लुक देता है. इसमें Spf नहीं है.
6- Lakme एब्सलूट व्हाइट इंटेंस sp5 स्क्रीन कवर फाउंडेशन
आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए लक्मे एब्सलूट व्हाइट इंस्टेंट sp5 बेस्ट है. यह फाउंडेशन वॉटर बेस्ड परफेक्ट है. आपके चेहरे को निखार ला सकता है और मेकअप को आकर्षक बना सकता है. इसमें विटामिन बी युक्त है जो की त्वचा की कोशिकाओं को पोषण देने का काम करता है. कंपनी का दावा है क्या लंबे समय तक टिकने वाला फाउंडेशन है इसमें SPF 25 है. सूरत के हानिकारक किरणों से त्वचा का बच्चा हो सकता है और चेहरे में आसानी से ब्लेड हो सकता है.
7- लक्मे एब्सलूट आर्गन ऑयल सिरम फाउंडेशन
सबसे अच्छे लक्मे फाउंडेशन आर्गन ऑयल की खूबियों से भरपूर यह सीरम फाउंडेशन त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ बेस्ट लुक दे सकता है. यह एक परफेक्ट मेकअप बेस की तरह काम कर मेकअप लुक में चांद कर लगता है और त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकता है इसे बिना मेकअप के भी लगाया जा सकता है यह सामान्य से ड्राइ त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकता है. इसमें SPF 45 है जो त्वचा को सूरज की हानिकारक करने से बचाया जा सकता है. यह त्वचा को पोषण दे सकता है यह भारी नहीं है.
ऊपर दिए गए सबसे अच्छे लक्मे फाउंडेशन आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं इनमें से आप अपनी त्वचा और बजट के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं. अगर किसी को ब्यूटी प्रोडक्ट का शौक किन है तो उनको आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.
Best Lakme Foundation in Hindi का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह कीBeauty Tips से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमारी site www.googletrands.com में जरूर विजिट (Visit) करें।
नोट :- आप अपनी त्वचा और बजट के हिसाब से फाउंडेशन खरीद सकते हैं. यह पोस्ट केवल जानकारी के लिए है. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो कोई भी फाउंडेशन Use करने से पहले एक बार ब्यूटीशियन को जरूर बताएं.