विषय सूची
Satrenga Picnic Spot (CG का मिनी गोवा)
Satrenga Picnic Spot Korba : सतरेंगा छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा (Mini Goa) के नाम से जाना जाता है। इस नए साल 2024 में आप भी घूमने के लिए सोच रहे है तो कोरबा जाएँ, आप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं और CG mini Goa का मजा ले सकते है ।
इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जगह कोरबा जिला के सतरेंगा पिकनिक स्पॉट (Satrenga Picnic Spot) के बारे में जानकारी बताया गया है।
Satrenga Picnic Spot Korba Chhattisgarh 2024
कोरबा से Satrenga Picnic Spot की दूरी लगभग 38 किलोमीटर है और बिलासपुर शहर से लगभग 126 किलोमीटर है। यह बांगो जलाशय का किनारा है या एक छोटा सा झील है जो कि छत्तीसगढ़ के लोग मिनी गोवा (Mini Goa of Chhattisgarh) के नाम से जानते है।
यह झील पहाड़ों के किनारों से घिरा हुआ है, खूबसूरत नजारा होने के कारण यहां बहुत दूर-दराज से लोग देखने के लिए आते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के कारण ही जाना जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस जगह को पिकनिक स्पॉट डिवेलप करने के लिए कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं।
Satrenga Picnic Spot जाने की दूरी-
आप सतरेंगा जाने के लिए बस, टैक्सी या बाइक से भी इस पिकनिक स्पॉट तक पहुंच सकते हैं। आपको बता दूं बिलासपुर से करीब 125 किलोमीटर, रायपुर से 250 किलोमीटर, अंबिकापुर से 165 किलोमीटर और कोरबा से 38 किलोमीटर है वही रायगढ़ की बात करें तो 141.5 किलोमीटर रोड़ से है ।
कोरबा रेलवे स्टेशन से सतरेंगा सबसे नजदीक है। रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर वाले अगर आप सड़क के माध्यम से जा रहे हैं तो दर्जी बैराज से आगे बालको जाने वाली सड़क पर जाना है फिर उसके बाद दर्री बैराज से थोड़ी दूर आगे जाने पर मेन रोड़ से लेफ्ट साइड (Left side) में सतरेंगा जाने के लिए सड़क कटी हुई है।
Satrenga Picnic Spot में क्या देखने को मिलेगा –
Satrenga Picnic Spot Korba : पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ यहाँ आपको देखने के लिए सुंदर झील, महादेव पहाड़ का नजारा, बड़े-बड़े पेड़ पौधे जो कि औषधीय भी शामिल है । यहां 1400 साल पुराना विशलाकय वृक्ष देखने को मिलेगा जो कि सतरेंगा से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
, स्पीड बोटिंग, और घुड़सवारी भी कर सकते हैं। आपको बता दे पानी के बीच में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। वोटिंग करते हुए आप दूसरी ओर बुका जलाशय भी देखने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दू इस जलाशय मे बड़ी-बड़ी टापू भी देख सकते है । इस झील के किनारे स्थित पत्थर पानी के बहाव के कारण चिकने हो गए हैं जिसको देखने में बहुत ही अच्छा लगता है।
नोट – जब भी यहां जाएं आप यहां के सभी नियमों का पालन जरूर करें। कचरा ना फैलाए और कचरे को डस्टबिन में ही डालें। जब आपबोटिंग करने के लिए जाएं तो आपलाईफ जैकेट जरूर पहनें,
Satrenga Picnic Spot भविष्य में –
Satrenga Picnic Spot Korba: सतरेंगा पिकनिक स्पॉट को वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से और डेवलप किया जा रहा है ताकि कोई भी टूरिस्ट Satrenga Picnic Spot आए तो उनके लिए रुकने, खाने-पीने सहित कई सारी सुविधाएं किया जा रहा है।
तो दोस्तों Satrenga Picnic Spot Korba या Mini Goa of Chhattisgarh का post के बारे मे पढ़कर आपको कैसे लगा अगर अच्छा लगा तो आप Satrenga Picnic Spot Korba जरूर घूमने के लिए जाए है. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों, फेमली के साथ जरूर शेयर करें।इस Post मे कोई त्रुटि हो तो हमे कॉमेंट कर जरूर बताए, ऐसे ही Latest जानकारी के लिए हमारी साइट googletrands.com जरूर विजिट करें।