Top 10 Tourist Places in Chhattisgarh के Best पिकनिक स्थल 2024

0
1345
Tourist Places in Chhattisgarh
Tourist Places in Chhattisgarh

Top 10 Tourist Places in Chhattisgarh – नए साल 2024 मे छत्तीसगढ़ मे घूमने या पिकनिक मनाने के लिए  Best Places to Visit in Chhattisgarh की बेस्ट जगह के बारे मे जानिए।

Tourist Places in Chhattisgarh

Tourist Places in Chhattisgarhइस नए साल में अपने दोस्तों के साथ cg best tourist places की कुछ ऐसी जगह है जहां आप पिकनिक मनाने के लिए जाना चाहते हैं लेकिन आपको सही जानकारी नहीं होने पर आप उस जगह तक नहीं पहुंच पाते हैं तो आप बेफिक्र रहिए इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं छत्तीसगढ़ के टॉप 10  पिकनिक (Top 10 Picnic spot in Chhattisgarh) Spot जहां आप इंजॉय कर सकते हैं।

chhattisgarh tourist places list नीचे दिया गया है, आपके पास chhattisgarh tourist map है तो साथ मे जरूर रखें ।

Top 10 Tourist Places in Chhattisgarh 2024

1- अमृतधारा जलप्रपात- अमृत धारा जलप्रपात जिला कोरिया में स्थित है।
2- महामाया मंदिर –  महामाया मंदिर बिलासपुर जिला में स्थित है।
3- भोरमदेव व चिल्पी घाटी- यहां जिला कबीरधाम पर स्थित है।

Top 10 Tourist Places in Chhattisgarh

4- जैत माई & घटा रानी – स्थल कबीरधाम पर स्थित है। जतमई और घटारानी दो अलग-अलग स्थानों पर है और इन दोनों जगहों पर बहुत ही सुंदर वाटरफॉल आपको देखने के लिए मिल जाएगा।
Best Places to Visit in Chhattisgarh
5- जंगल सफारी & जू – रायपुर जिला में स्थित है। जंगल सफारी सेक्टर 39 नया रायपुर में है। जंगल सफारी जाने के लिए आपको रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा से 15 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां 800 एकड़ क्षेत्र मे बनाया गया है। यहां आपको औरतों के अनेक प्रजातियां देखने को मिल जाएंगे। यहां सबसे सुंदर जगह देखने के लिए है 130 एकड़ का खंाडवा जलाशय नामक जल निकाय है। जिसको देखकर कई प्रवासी पक्षियों आकर्षित होते हैं। सफाई क्षेत्र में 4 सफारी बनाए गए हैं जिसमें से शाकाहारी वन्य प्रणाली सफारी- 30 हेक्टेयर, भालू सफारी 20 हेक्टेयर, टाइगर सफारी 20 हेक्टेयर,  शेर सफारी 20 हेक्टेयर क्षेत्र में बना हुआ है।
 यहां को देखने के लिए क्या मिलेगा- शेर, भालू, बाघ अनेक प्रकार के पशु पक्षियों।
 जंगल सफारी कैसे पहुंचे- बाय एयर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है।
 ट्रेन द्वारा- रायपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप रेल्वे स्टेशन से सिटि बस या आटो मे भी जा सकते है।
 सड़क के द्वारा- यह सड़क से भी लगभग 24 किलोमीटर दूर है। अगर आपके खुद के गाड़ी है तो उसमे भी जा सकते हैं ।
6- गंगरेल डैम- गंगरेल डैम धमतरी जिला में स्थित है यहां पिकनिक के लिए आप जा सकते हैं या अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं बहुत अच्छी जगह है। इसे छत्तीसगढ़ का गोवा भी कहा जाता है। यहां आपको वोटिंग करने का भी सुविधा मिलेगा।
Tourist Places in Chhattisgarh
7- केशकाल बस्तर दंतेवाड़ा का पर्यटन स्थल- आपको यहां बहुत अच्छी जगह आपको देखेंने के लिए मिल जाएंगे आपको यहां खूबसूरत जलप्रपात, गुफा, ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। अगर आपके पास ड्रोन कैमरा है तो आप यहां का खूबसूरत नजारा अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। यहां आपको चित्रकूट जलप्रपात, तुमरा घूमर जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात, धोलका गणेश ट्रैक, देखने को मिल जाएंगे।
Tourist Places in Chhattisgarh india
8- दंगरी जलप्रपात- डंगरी जलप्रपात जशपुर जिला में स्थित है। ऐसे माना जाता है कि जशपुर में आपको 20 से अधिक पर्यटन स्थल घूमने के लिए मिल जाएंगे।  यहां भी आप ड्रोन के द्वारा अपना फोटो शूट कर सकते हैं जो कि खूबसूरत नजारा देखने को मिल जाएंगे।  चारों तरफ पेड़ पौधों के बीच में खूबसूरत झरना गिरती हुई दिखाई देती है मन को मोह लेती है।
9- मैनपाट जलपरी पॉइंट- यह सरगुजा जिला में स्थित है यहां आपको देखने के लिए सबसे खूबसूरत जगह जलपरी पॉइंट है। सभी जगह की तरह यहां भी झरना देखने को मिल जाएंगे यहां भी बहुत ही खूबसूरत नजारा आपको देखने के लिए मिलेगा।
10- रानी झरना और सतरेगा – यह कोरबा जिला में स्थित है । कोरबा जिले से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।और यहां छत्तीसगढ़ के कई लोग यहां घूमने के लिए जाते हैं जैसे अपने दोस्तों को साथ हो या अपने परिवार के साथ जा सकते हैं। इसको छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा भी कहते हैं। यहां आप नौका विहार का भी मजा ले सकते हैं।  यहां पर आप बहुत ही सुंदर नजारा देख सकते हैं। सतरेंगा आपको जाने में बहुत ही मजा आएगा। आप यहां आप पानी में  वोटिंग के द्वारा घूम सकते हैं।
Tourist Places in Chhattisgarh
 सतरेंगा में क्या देखने के लिए मिलेगा– हसदेव बांगो डैम का जलविहार देव्पहरी जलप्रपात और गोल्डन आइसलैंड देखने को मिल जाएगा।
 इन जगहों पर जाने के लिए आपको क्या लेना पड़ेगा- आप अपने साथ एक अच्छा कैमरा लेकर जरूर जाये क्योंकि जब आप वहां से आएंगे तो आपको वहां की तस्वीरें देखकर बहुत अच्छा लगेगा और आपको जिंदगी भर याद रहेगा।
इन 10 पर्यटन स्थलों में आपको कौन सा पर्यटन स्थल बेस्ट लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
 तो दोस्तों आज के Top 10 Picnic spot in Chhattisgarh का पोस्ट में आपको ऐसे 10 पिकनिक स्पॉट के बारे में बताया गया है, जहां आप अपने परिवार या अपने Friends के साथ घूमने के लिए जरूर जाए।
Tourist Places in Chhattisgarh का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह की Picnic spot  की जानकारी पढ़ने के लिए हमारी site www.googletrands.com में जरूर विजिट करें।
नोट – दोस्तों आप 2024 नए साल में पिकनिक मनाने या कहीं भी घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप वहा गंदगी ना करे क्योंकि आपके जैसे कई लोग वहाँ घूमने के लिए जाते है। वहाँ के नियम का पालन जरूर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here