Tourist Places in Shimla – भारत के हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सबसे खूबसूरत जगह में से एक है। बर्फबारी देखने के लिए शिमला घूमने जरुरत जाये।
places to visit in shimla manali and kullu
अगर आपका शादी अभी अभी हुआ है तो आप घूमने और अपना हनीमून मनाने के लिए best 10 places to visit in shimla जा सकते हैं।
Best 10 Tourist Places in Shimla
Tourist Places to Visit in Shimla – ठंड के मौसम में कोई भी हिमाचल प्रदेश जाता है तो यहां दो जगह शिमला और मनाली जरूर घूमने के लिए जाता है। वैसे तो हर किसी का सपना होता है लाइफ में एक बार शिमला जाने का, मगर सही जानकारी और समय नहीं होने के कारण शिमला नहीं जा पाते हैं। तो आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप Tourist Places to Visit in Shimla कब घूमने के लिए जा सकते हैं । शिमला घूमने जाने का सही समय कौन सा रहेगा, और शिमला घूमने के लिए फेमस जगह कौन कौन सी है, शिमला कैसे पहुंचे और कहां रुके इन सभी के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा।
अगर आप Tourist Places in Shimla जाने की प्लान बना रहे हैं तो इस Post को पुरा पढ़ें। क्योंकि इस Post में आपको tourist places of shimla या 10 best places to visit in shimla के बारे में बताने वाले हैं जोकि शिमला के आसपास हैं। आप अगला ट्रिप में यहां जा सकते हैं।
शिमला घूमने जाने का सही समय कौन सा रहेगा- शिमला जाने का सही समय आपको बताऊं तो नवंबर से मार्च महीने के अंदर जा सकते हैं अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं तो आपको दिसंबर से फरवरी के बीच जाना चाहिए।
शिमला में घूमने के लिए फेमस जगह कौन कौन सी है– शिमला के आस पास (places of tourist interest in shimla) घूमने के लिए आपको 10 जगह बताने वाला हूं जिसमें माल रोड़, जाखू हिल टेंपल, कुफरी, चाडविक फॉल्स, नारकंडा, द रिज, एडवेंचर पार्क, राष्ट्रपति निवास, स्कैंडल प्वाइंट, क्राइस्ट चर् इन जगहों को वहां पर जा सकते हैं।
10 Famous Tourist Places in Shimla
1- कुफरी शिमला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल– कुफरी शिमला से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऊंचा हिल स्टेशन है। यहां ठंडी और भीड़ बहुत ही कम होता है। यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फबारी के लिए फेमस है। अगर आपको ठंडी जगह पसंद है तो आप भी यहां जा सकते हैं। इस जगह पर बर्फबारी जब भी होती है तो आइस बोटिंग काफी प्रसिद्ध है। साल भर यहां पर्यटक आते रहते हैं और सबसे पहले इसी जगह को जाना पसंद करते हैं।
2- जाखू मंदिर शिमला का दर्शनीय स्थल– समुद्र तल से लगभग 8000 फीट की ऊंचाई पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। जाखू मंदिर शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू हिल पर स्थित है। भगवान हनुमान की मूर्ति इतनी बड़ी है कि आप दूर-दूर से इनकी प्रतिमा को देख सकते हैं।
Famous Tourist Places in Shimla
कुछ लोगों का कहना है कि जब भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी जब मूर्छित हुए थे तो उनकी इलाज के लिए संजीवनी की खोज में हनुमान जी ने इस स्थान पर आराम किया था । इस जगह में मंगलवार और शनिवार को भंडारा होता है। यहाँ जाकर भगवान के प्रसाद जरूर खाएं।
3- शिमला राज्य संग्रहालय घूमने की बेस्ट जगह- 1947 में स्थापित यह संग्रहालय मॉल रोड पर स्थित है इस संग्रहालय में आपको प्राचीन मूर्तियां, सिक्के, मुगल और राजस्थानी पेंटिंग संग्रहण किया गया है जो कि आप देख सकते हैं। अगर आप इतिहास के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप यहाँ जरूर जाएं। आपको बता दू सोमवार को यह जगह बंद रहता है।
Tourist Places to Visit in Shimla near mall road
4- समर हिल्स शिमला का खूबसूरत आकर्षक जगह – समरहिल एक छोटी सी बस्ती है जो की समुद्र तल से लगभग 12 83 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है समर हिल्स के चारों तरफ ऊंचे देवदार के पेड़ लगे हुए हैं यहां आने वाले सभी का दिल खुशी से झूम उठता है।
5-तारा देवी मंदिर– यह मंदिर कलका रोड पर स्थित है और तारों की देवी माता तारों को समर्पित है तारा माता को दुर्गा मां से संबंधित माना जाता है और यह जगह रिज से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ आनंद भी ले सकते हैं। या मंदिर प्रतिदिन साहब सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है.
4- चाड्विक झरना शिमला की सबसे मनमोहक स्थान– शिमला के जैदविक वाटरफॉल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है यहां आप देखेंगे तो आपको बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिल जाएगा। इस स्थान को देश से नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक देखने के लिए आते हैं।
5- हरी घाटी शिमला में हरियाली देखने लायक– अगर आप शहर से दूर भीड़ भाड़ जगह से किसी शांत वातावरण की तलाश करते हैं तो आपको शिमला के हरी घाटी जाना चाहिए क्योंकि खूबसूरत पर्वत श्रृंखला है और चारों तरफ से ऊंचे ऊंचे पहाड़ों तथा देवदार के पेड़ आपको देखने के लिए मिलेंगे। चारों तरफ हरियाली देखकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा और जब भी यहां आए तो अपना फोटो जरूर लें।
top places to visit in shimla
6- द रिच सबसे खूबसूरत जगह– द रिज शिमला के प्रसिद्ध जगह में से एक है आप यहां से हिमालय का View अपनी आंखों से देख सकते हैं। इस जगह से देखने पर आपको अद्भुत नजारा देखने को मिल जाएंगे क्योंकि जब सूर्यास्त और सूर्योदय होता है तो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। आपको बता दूं मई माह में यहां समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। जब भी आप यहां जाएं तो इन खूबसूरत नजारों को अपने कैमरा में कैद करने के लिए ना भूलें।
7- क्राइस्ट चर्च – सबसे पुरानी चर्च उत्तर भारत के मॉल रोड पर स्थित क्राइस्ट चर्च है। इसका निर्माण 1846 से 1857 के मध्य किया गया था। इसकी खूबसूरती आपको शाम ढलते ही देखने को मिल जाएंगे। यह चर्चा सुबह के 8:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक पर पर्यटकों के लिए खुला रहता है।
8- राष्ट्रपति निवास शिमला में घूमने वाली बेस्ट जगह- राष्ट्रपति निवास देखने के लिए आपको सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जा सकते हैं सोमवार के दिन पर्यटक वाले यह बंद रहता है। रिज से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इसका निर्माण सन 1888 में हुआ था जो अंग्रेजी वॉइस राय लार्ड डफ्रिंग का निवास हुआ करता था। इस जगह पर ब्रिटिश काल की ऐसे कई दिलचस्प चीजें प्रदर्शित करके रखी गई है जहां आप जाकर देख सकते हैं।
शिमला के टॉय ट्रेन – शिमला जितने भी पर्यटक आते हैं सबसे ज्यादा मांग टॉय ट्रेन की होती है क्योंकि यह ट्रेन कालका से शिमला जाती है। हरी-भरी वादियों से होकर गुजरने का मजा ही कुछ और रहता है इसलिए आप टॉय ट्रेन में सफर कर शिमला जा सकते हैं।
इस सफर में आपको 350 से ज्यादा टनल देखने को मिल जाएंगे।
जब भी आप शिमला घूमने के लिए जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको कालका जाये यहां से आप टॉय ट्रैन का मजा लेते हुए शिमला पहुंच सकते हैं। Tourist Places in Shimla देखने के लिए अच्छा जगह है ।
शिमला कैसे पहुंचेंगे (Shimla Kaise Pahuchen)- शिमला पहुंचने के लिए आपको तीन प्रकार के साधनों से जा सकते है हवाई जहाज, रेलमार्ग और सड़क द्वारा जा सकते है ।
हवाई जहाज – शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर शिमला का निकटतम हवाई अड्डा जुब्बडहट्टी हवाई अड्डा है। आप शिमला आना चाहते हैं तो आपको दिल्ली और चंडीगढ़ से फ्लाइट निरंतर समय पर मिल जाएंगे।
ट्रैन मार्ग से – आप ट्रेन के माध्यम से शिमला जाना चाहते हैं तो आप न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन चाहे वहां से आप कालका रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए आपको टॉय ट्रेन मिल जाएंगे।
सड़क मार्ग से – अगर आप सड़क मार्ग से शिमला जाने की सोच रहे है तो best option है क्योंकि शिमला सड़क मार्ग के जरिए देश के ऐसे कई प्रमुख शहर हैं जो दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अगर आपको डायरेक्ट Shimla न चलना है तो आप तो दिल्ली के कश्मीरी गेट बस टर्मिनल से जा सकते हैं।
शिमला में कहाँ रुकें (Shimla me Kaha ruke)- शिमला में आपको प्राइवेट से लेकर कम बजट वाले होटल आसानी से मिल जाएंगे। अगर मैं इसमें प्राइवेट होटल की बात करूं तो इनके चार्जेस पंद्रह सौ से लेकर ₹2000 तक है आप डायरेक्ट वहां जाकर बुक कर सकते हैं या ऑनलाइन भी कर सकते हैं। यहां पर आपको कम बजट वाले रूम मिल जाएंगे।
Today Post Tourist Places in Shimla के बारे मे जानकार आपको कैसे लगा अगर यह Post अच्छा लगा तो आप Tourist Places in Shimla घूमने के लिए जरूर जाए है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों, फेमली के साथ जरूर शेयर करें। इस Post मे कोई त्रुटि हो तो हमे कॉमेंट कर जरूर बताए, Latest जानकारी के लिए हमारी साइट GoogleTrands.com विजिट करने के लिए ना भूले ।