Free 31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs

0
31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs

31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs : Chhattisgarh Daily Current Affairs Hindi s में छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 31 मार्च 2022 के समसामयिकी घटनाक्रम के बारे मे गया है ।

31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs

Chhattisgarh Daily Current Affairs Hindi मे CG माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड द्वारा आयोजित जैसे Patwari, छात्रावास अधीक्षक, संयुक्त भर्ती परीक्षा एवं एसएससी, छत्तीसगढ़ CG PSC, रेलवे आदि परीक्षा मे cg current affairs के Question जरूर पूछे जाते है] इसलिए आपको 31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs के बारे मे जानकारी होना जरूरी है।

31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs

Q-1 हाल ही में ब्रिटिश थिंक टैंक के रिपोर्ट (CEBR) के अनुसार 2030 में किस देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने का अनुमान लगाया है?
A- भारत
B- जर्मनी
C- जापान
D- कोई नहीं
उत्तर- भारत 
31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs
Q-2 भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड किस फिल्म को दिया गया है?
A- रिंग वांडरिंग
B- पुष्पा
C- RRR
D- गंगूबाई
उत्तर- रिंग वांडरिंग 
 भारत के पांचवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों का आयोजन गोवा में किया गया
31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs
Q – 3 हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासियों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों एवं नक्सल प्रकरणों के त्वरित वापसी के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति गठित की है?
A- आरके पटनायक
B- प्रशांत वर्मा
C- रविंद्र चौबे
D- ए.के. पटनायक
उत्तर- ए.के. पटनायक 
 आदिवासियों पर दर्ज प्रकरण वापसी हेतु न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।
अभी तक आदिवासियों पर दर्ज 1244 मुकदमे खत्म की जा चुकी है।
31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs in Hindi GK
Q-4 हाल ही में केंद्रीय निगरानी समिति ने किस जीव के संरक्षण व प्रबंधन के लिए उत्तरी छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक नवाचार करने वाले सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक के के बिसेन  को 12 सदस्य केंद्रीय समिति में शामिल किया गया है?
A- शेर
B- हाथी
C- भालू
D- उड़न गिलहरी
उत्तर- हाथी 
 भारत सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ( प्रायोजना हाथी प्रभाग) ने केंद्रीय परियोजना हाथी निगरानी समिति का गठन किया है।
 समिति में केंद्रीय अपर महानिदेशक 12 सदस्यीय  समिति में प्रदेश के सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक के के बिसेन को शामिल किए गए हैं।
31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs
Q-5 भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बेहतर जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ के किस ग्राम पंचायत को तृतीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है?
A- रतनपुर, सूरजपुर
B- छिंदिया ग्राम पंचायत, सूरजपुर
C- तिफरा, बिलासपुर
D- हिर्री, रायगढ़
उत्तर- छिंधिया ग्राम पंचायत सूरजपुर
 भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा तृतीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले की ग्राम पंचायत छिंधिया को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।  जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए छिंधिया को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत के रूप में पुरस्कृत किया गया है।
31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs
Q-6 संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम यूएनडीपी द्वारा प्रकाशित एनुअल फ्रंटियर रिपोर्ट 2022 के अनुसार विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर कौन है?
A- हैदराबाद
B- दिल्ली
C- ढाका
D- कोई नहीं
उत्तर- ढाका 
 बांग्लादेश की राजधानी ढाका को विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार शहर ने 2021 में सबसे उच्च स्तर ढाका (119 डेसीबल db), 2nd- उत्तर प्रदेश का मरादाबाद 114 db, 3rd पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद 105 डेसीबल
 दुनिया के सबसे शांत शहर- इरब्रिड, ल्योन स्टॉकहोम और बेलग्रेड है ।
 भारत के अन्य चार सबसे अधिक प्रदूषित शहर में – कोलकाता-89 डेसीबल, आसनसोल 89 डेसिबल, जयपुर 84 डेसीबल और दिल्ली 83 डेसिबल है ।
WHO  के अनुसार 70 डेसीबल से अधिक की आवृत्ति के साथ ध्वनि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs
Q-8 अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अगले नए महानिदेशक कौन नियुक्त किये गए है ?
A- मिशेल हैसेन
B- जुआन सोमाविया
C- गाइ राइडर
D- गिल्बर्ट हंगबो
उत्तर- बिल्बर्ट हंगबो (Gilbert Houngbo)
Q-9 वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुल कितने परिवारों को राशन कार्ड जारी किया गया है?
A- 30 लाख
B- 40 लाख
C- 69.50 लाख
D- 80.7 लाख
उत्तर- 69.50 लाख 
 छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कुल- 6950049 परिवारों को राशन कार्ड जारी किया गया है। जिसमे ग्रामीण इलाके के- 5460678 परिवार तथा शहरी क्षेत्र के 1489371 परिवार शामिल है ।
 प्राथमिकता वाले- 4505867  परिवारों को, अंत्योदय के 1421585 परिवारों को, निराश्रित-38645 परिवारों को राशन कार्ड जारी किया है। कार्ड धारी निशक्तजन की संख्या- 11483 तथा apl सामान्य परिवार वाले राशन कार्डधारी की संख्या 1489371 जारी किए गए है ।
Q-10 फरवरी 2022 में चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान में छत्तीसगढ़ के कितने जिले शामिल थे?
A- 2
B- 3
C- 4
D- 5
उत्तर- 5
 छत्तीसगढ़ के शामिल जिले- बस्तर, धमतरी, दुर्ग, कांकेर  एवं राजनांदगांव जिला शामिल है।
 छत्तीसगढ़ राज्य में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ 7 फरवरी 2022 से प्रारंभ किया गया है या 3 चरणों में संपन्न होगा प्रथम चरण 7 फरवरी, दूसरा चरण 7 मार्च और तीसरा चरण 4 अप्रैल से होगा।
 इंद्रधनुष टीकाकरण 4.0 अभियान के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती में माताओं का टीकाकरण किया जाएगा।
31 March 2022 Chhattisgarh Daily Current Affairs का पोस्ट हिन्दी मे दिया गया है इस पोस्ट से आप बहुत कुछ जान गए होंगे। किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप हमे Comment करेके जरूर पूछ सकते है । ऐसे ही 2022 की Chhattisgarh daily current affairs की जानकारी चाहिए तो आप हमारे साइट www.googletrands.com में जरूर Visit करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here