Makeup Tips at Home for Small Eyes in Hindi : छोटी आंखों के लिए घर पर मेकअप टिप्स

0
Makeup tips at home for small eyes
Makeup tips at home for small eyes

 Makeup Tips at Home for Small Eyes in Hindi – जिनकी छोटी आंखें हैं उनको घर पर ही मेकअप करने के टिप्स(Makeup tips at home for small eyes) किसी भी प्रकार के मेकअप में आए मेकअप का खास महत्व होता है।

Makeup Tips at Home for Small Eyes in Hindi – सब की आंखें अलग-अलग होती है और वैसे ही उनका मेकअप जितनी प्रकार की आंखें होती है उतने ही प्रकार के आई मेकअप भी होते हैं। हर किसी की आंखें परफेक्ट नहीं होती है। उसे मेकअप के जरिए परफेक्ट और खूबसूरत बनाया जा सकता है। आंखों पर किया गया अच्छा मेकअप आपके चेहरे की खूबसूरती को और निखार देता है।

Makeup tips at home for small eyes

makeup tips at home for small eyes in hindi
makeup tips at home for small eyes in hindi

 

आमतौर पर लोगों को बड़ी आंखें अच्छी लगती है क्योंकि काजल,मस्करा व लाइनर के बाद और भी खूबसूरत लगने लगती हैं। लेकिन कुछ लोगों की आंखें छोटी भी होती हैं ऐसे में असमंजस में रहते हैं कि कैसे उन्हें बड़ा दिखाया जाए। आपके इस जरूरत को समझते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मेकअप टिप्स जो आपकी छोटी आंखों को देंगे परफेक्ट बिग लुक।

बेस के लिए प्राइमर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करें यह आई मेकअप का सबसे पहला चरण होता है। मस्कारा लाइनर या शैडो लगाने से पहले आप प्राइमर और फाउंडेशन को लगा लें।इसकी मदद से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और दाग धब्बे छुप जाते हैं। इसके बाद ही बाकी मेकअप प्रोडक्टों का प्रयोग करें।

Makeup tips at home for small eyes

makeup tips at home for small eyes in hindi
makeup tips at home for small eyes in hindi

छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल जरूरी है मस्कारा खूबसूरती मैं चार चांद लगा देता है। मस्कारा से आंखों को बड़ा लुक तो मिल ही जाएगा साथ ही इससे आंखों की सुंदरता भी बढ़ती है। मस्कारा आंखों पर ऊपरी और निचली पलकों पर लगाया जाता है। स्कूल लगने से आंखों की पलकें सीधी हो जाती है  और वह सामान्य से बड़ी दिखती  है आप चाहे तो पलकों को घुमा कर भी मस्कारा लगा सकते हैं।

आईलाइनर आईलाइनर के जरिए छोटी आंखों को बड़ा लुक दिया जाता है आईलाइनर परफेक्ट लुक देते हैं आईलाइनर लगाते समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत है होती है। छोटीआंखों को बड़ा दिखाने के लिए आई लाइनर को आंखों से थोड़ा आगे तक भी लगा सकते हैं। छोटी आंखों के लिए हल्के या सफेद रंग का लाइनर इस्तेमाल करें। अगर आप गहरे रंग के लाइनर इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी ड्रेस से मैच करता हुआ होना चाहिए। आईलाइनर मस्करा इफेक्ट को बढ़ाता है। छोटी आंखें होने पर निकली हिस्से पर लाइनर बिल्कुल ना लगाएं।

आज हम Makeup tips at home for small eyes से संबन्धित जानकारी इस Post मे बताए है। आशा करते है ऊपर दिये गए Makeup tips at home for small eyes in Hindi आपको जानकर अच्छा लगा होगा। एसे ही Beauty Tips जानने के लिए हमारी साइट Googletrands.com पर Daily Update मिलती रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here